बच्चों ने केक काटकर मनाया हनुमान जी महाराज का प्राकट्योत्सव

ब्यूरो रिपोर्ट - (NEWS FLASH INDIA)-  भक्ति और प्रेम दोनों एक दूसरे के पूरक हैं और जब भक्ति के साथ प्रेम का समावेश होता है तब ही ऐसे आयोजन देखने को मिलते हैं ।
हापुड़ जनपद में श्री हनुमान जी महाराज के प्राकट्योत्सव को भक्तों ने बड़े ही प्रेम के साथ धूमधाम से मनाया। इसको लेकर दीपांशु भारद्वाज व नितिन भारद्वाज द्वारा परिवार सहित भव्य आयोजन किया गया। 
हापुड़ के श्रीनगर में पहले संकीर्तन के माध्यम से लोगों को हनुमान जी की महिमा बताई गई ,साथ ही श्री हनुमान जी महाराज के प्राकट्य उत्सव के मौके पर भारद्वाज परिवार द्वारा केक काटकर हनुमान जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । बच्चो द्वारा हनुमानजी के सामने केक काटकर हनुमानजी महाराज को प्राकट्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद की प्रार्थना की गई।  जिसके बाद श्रद्धालुओं ने जमकर भजनों का नाचते हुए आनंद लिया।

https://youtu.be/iIFRqp43F6U

Subscribe Us.....

देखिये हनुमान जी के प्राकट्य उत्सव की खास तस्वीरें