गले मिलकर समाजवादी पार्टी को अलविदा कह गए सपा नेता प्रदीप शर्मा।

ब्यूरो रिपोर्ट : (News Flash INDIA) - प्रदीप शर्मा जिन्होंने 2007 में समाजवादी पार्टी से का दामन थाम था । जिन्होंने समाजवादी पार्टी में रहते हुए परिवार सहित पार्टी की तन मन धन से सेवा की । उन्होंने आज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया। इस्तीफे के पीछे के कारण अभी उनके द्वारा स्पष्ट नहीं किए गए हैं प्रदीप शर्मा द्वारा पंडित श्रवण कुमार शर्मा विधानसभा अध्यक्ष धौलाना समाजवादी पार्टी के आवास पर जाकर अपना त्यागपत्र और पार्टी की टोपी उन्हें सौंप दी गयी।
प्रदीप शर्मा की पत्नी ने नगर पंचायत डासना से चेयरमैन का चुनाव लड़ा। साथ ही उनकी पत्नी ने जिला पंचायत के तीन चुनाव लड़े लेकिन सभी निर्दलीय ही लड़ने पड़े।
इस्तीफा प्राप्त करने के बाद धौलाना विधानसभा अध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार शर्मा द्वारा इस बारे में अपना बयान भी जारी किया गया जिन्होंने कहा कि आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को सपा नेता पंडित प्रदीप शर्मा जी ने मेरे आवास पर आकर अपना त्याग पत्र सौंपा । मुझे अत्यंत पीड़ा हो रही है क्योंकि संघर्ष शील किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले जिला पंचायत सदस्य सहित अनेकों चुनाव लड़ चुके मेहनती कर्मठ जुझारू और समाजवादी पार्टी के अनेकों वर्षो से जुड़े हुए ईमानदार स्वच्छ छवि सच्चे सिपाही ने पार्टी का साथ छोड़ा है ।जबकि पार्टी ने जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के फोन पर वार्ता अनुसार उन्हें जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी हापुड़ बनाया है। मैने कारण जानना चाहा तो उन्होंने समय आने पर बताने को कहा।