हापुड : हाइवे के शैतानो पर यूपी पुलिस का एक्शन , दिया ऐतिहासिक सबक

Police Action on Devils

हापुड : हाइवे के शैतानो पर यूपी पुलिस का एक्शन ,  दिया ऐतिहासिक सबक

ब्यूरो रिपोर्ट : (NEWS FLASH INDIA) -: 27 अक्टूबर की शाम जनपद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हाइवे के शैतानो का तांडव देखने को मिला था।

हापुड निवासी कीर्ति ABES इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी बी-टेक क्लास करने के बाद ऑटो से घर जा रही थी रास्ते में जीतू और बोबिल उर्फ बलबीर नाम के दो बदमाशों ने छात्रा से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट का विरोध करने के दौरान बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से बाहर खींचा जिससे अनियंत्रित होकर छात्रा कीर्ति ऑटो से नीचे गिरकर गंभीर रूप घायल हो गई थी ।

घायल छात्रा को अस्पताल में कराया गया भर्ती कराया गया था। जहां कल छात्रा जिंदगी की जंग हार गई , लुटेरों से भिड़ने वाली बहादुर छात्रा कीर्ति सिंह जिंदगी की जंग हार गई। गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान कीर्ति ने दम तोड़ा दिया। इस मामले में एक आरोपी बोबिल उर्फ बलवीर को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में 28 अक्तूबर को गिरफ्तार कर चुकी है। तो वही

दूसरा आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू उस समय मौके से फरार हो गया था पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी के सख्त निर्देशों के अनुरूप घटना के दूसरे शैतान को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही की ओर देर रात हुए एनकाउंटर में जितेंद्र उर्फ जीतू को पकड़ लिया। एनकाउंटर में इस बदमाश को पुलिस की गोली लगी जिसकी अस्पताल में इलाज के समय मौत हो गई है  मारे गए बदमाश जीतू के खिलाफ करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं यह मुठभेड़

मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर हुई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। इस पूरे घटना क्रम में मामले में लापरवाही बरतने पर थाना मसूरी के SHO सहित तीन इंस्पेक्टर हटाए जा चुके हैं।

कीर्ति की मौत के बाद परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है तो वही इस घटना ने हाईवे पर होने वाले अपराधों की रोकथाम को लेकर उठाए जाने वाले कदमों पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया । जिस पर योगी की एनकाउंटर पुलिस ने बदमाशों को कड़ा ऐतिहासिक सबक दिया है।