यूपी : जूस की दुकान में शैतान - नाम आमिर खान | आमिर खान के शर्मनाक जूस कांड की हकीकत क्या? मुकद्दमा दर्ज

अपनी असल वास्तविकता से उलट नाम का प्रयोग कर खाद्य पदार्थों की बिक्री की जा रही है। जो बीते दिनों उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय भी रहा। इस जूस कांड का लोगो पर बेहद गहरा असर पड़ा है जिससे लोगों में एक नफरतीं माहौल पनप रहा है  सामाजिक सद्भाव के लिए घातक ऐसे मामले सामाजिक ताने-बाने को ही कटघरे में खड़ा कर देते हैं । गाजियाबाद से ऐसा ही एक आपत्तिजनक और शर्मनाक मामला सामने आया जिसने लोगों को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA- 

  • रोटी के बाद जूस कांड से हड़कंप आमिर खान के शर्मनाक जूस कांड की हकीकत क्या 

उत्तर प्रदेश सहित देश में विभिन्न स्थानों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें खाने-पीने की चीजों में आपत्तिजनक चीजों को मिलाकर उन्हें लोगों को खाने पीने के लिए बेचा जा रहा है। जिसमें अपनी पहचान छुपाकर अपने प्रतिष्ठान का नाम रखते हुए लोगों को गुमराह करके अपनी असल वास्तविकता से उलट नाम का प्रयोग कर खाद्य पदार्थों की बिक्री की जा रही है। जो बीते दिनों उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय भी रहा। इस जूस कांड का लोगो पर बेहद गहरा असर पड़ा है जिससे लोगों में एक नफरतीं माहौल पनप रहा है 

सामाजिक सद्भाव के लिए घातक ऐसे मामले सामाजिक ताने-बाने को ही कटघरे में खड़ा कर देते हैं ।

गाजियाबाद से ऐसा ही एक आपत्तिजनक और शर्मनाक मामला सामने आया जिसने लोगों को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया और एक समुदाय विशेष के खिलाफ ऐसी शर्मनाक करतूतें लोगों के मन में कड़वाहट घोलने का काम कर रही हैं जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है।और लोगो में बाजार में संचालित हो रहे व्यापारिक प्रतिष्ठानों की धार्मिक पहचान उजागर करने की मांग जोर पकड़ रही है। 

  • जानिए क्या हैं आमिर के जूस कांड की हकीकत।

दरअसल गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर के रिहायशी इलाके में एक जूस की दुकान है। खुशी जूस कॉर्नर नाम की इस दुकान पर जूस में आपत्तिजनक चीज मिलाकर अन्य समुदाय के लोगों को बेचा जा रहा था  
घटना का पता उस समय लगा जब एक स्थानीय व्यक्ति इस दुकान पर जूस पीने पहुंचा। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार इन्द्रापुरी A Block स्थित खुशी जूस पार्लर में काम करने वाले लडके आमिर व अन्य एक को एक कैन बोतल आदि में पेशाब  करते हुए पकड लिया । इसी के साथ दुकान में दुसरी बोतल कैन मे से भी मानव मूत्र मिला  जिसको स्थानीय लोगो ने व पुलिस प्रशासन ने भी देखा जिसको पुलिस द्वारा बरामद किया गया।लोगो के सामने आरोपी आमिर ने कहा कि जूस में स्वाद बढ़ाने के लिए ऐसा करता था।

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगो का कहना है कि इस प्रकार की शर्मनाक हरकत जिहादी मानसिकता के लोग करते है जो इस तरह के घिनौने कार्य कर रहे है। मुस्लिम होकर अपनी दुकानों का हिंदू नाम रखते है और ऐसे घिनौने काम करते है।

कभी थूक लगाकर रोटी बनाई जाती है तो कभी जूस में मूत्र मिलाकर लोगो को पिलाया जाता है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान संचालक व मालिक आमिर पुत्र साबिर खान को हिरासत में ले लिया।

  • घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी ।


गाजियाबाद कमिश्नरेट लोनी बॉर्डर के ACP भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस को मौके से एक लीटर की केन मे मानव मूत्र मिला था जो कि आमिर और उसके नाबालिग साथी के द्वारा स्वीकार भी किया गया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

मौके से सेंपल ले लिया गया था जिसको परीक्षण के लिए भिजवाया जा रहा है। सेंपल का रिजल्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। ये बात प्रकाश में आई थी कि इस नाम से तीन चार जूस सेंटर हैं संभवत उनका मालिक भी यही है। अभी पुष्टि के साथ कुछ नही कहा जा सकता पुलिस इसकी जांच कर रही है।

इस तरह की जो भी खाने पीने की दुकान है उनमें अभियान चलाकर जांच की जाएगी। और ऐसे प्रकरणों पर जनता द्वारा दी गई शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी।