रावण की सुसराल में होगा श्री राम का आगमन , हापुड मेरठ में खुशी की लहर

रावण की सुसराल में होगा श्री राम का आगमन , हापुड मेरठ में खुशी की लहर

ब्यूरो रिपोर्ट : (NEWS FLASH INDIA) -: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक ऐसे चेहरे को पार्टी का टिकट दिया है जो जनता के लिए पूजनीय होने के साथ-साथ बेहद विश्वसनीय भी है।

मेरठ क्षेत्र जो की रावण की ससुराल के रूप में भी जानी जाती है इस धरती पर मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।  अरुण गोविल का मेरठ की धरती से पुराना नाता रहा है तो वही देश भर में उनकी सकारात्मक छवि चुनावों में भाजपा के बेहद मददगार साबित होने का अनुमान है। अरुण गोविल का नाम घोषित होने के बाद मेरठ हापुड़ की जनता में खुशी की लहर है और स्थानीय स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नया जोश देखा जा रहा है ।