हापुड : गणतंत्र दिवस पर रैली निकाल रहे बच्चों पर पलटा ओवरलोड ट्रक

Hapur:

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में सिंभावली थाना क्षेत्र में सिखेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे 9 पर गणतंत्र दिवस पर रैली निकालने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर रैली में शामिल बच्चों के ऊपर पलट गया। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस रैली में शामिल एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई तो वहीं कई अन्य छात्र घायल हो गए ।

ओवरलोड ट्रक के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई इस रैली में लोग अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर रैली निकाल रहे थे हादसे की सूचना लगते ही जिले के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। जिला अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा निकल जा रही रैली पर गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक पलट गया।

जिसमें एक 18 वर्षीय लड़के की मौत हो गई तो वही अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है साथ ही ओवरलोडिंग को लेकर अभियान चलाया जाएगा, जिससे इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति ना हो।