SBI में नकली नोट मिलने पर हड़कंप, मैनेजर सहित स्टाफ पर एफआईआर दर्ज
Fake notes in SBI

ब्यूरो रिपोर्ट : NEWS FLASH INDIA: उत्तर प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा से नकली नोट मिलने से हड़कंप मचा है । जिसको लेकर आरबीआई द्वारा बैंक मैनेजर सहित बैंक स्टाफ के खिलाफ पुलिस में कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कराया गया है।
नोट - ऐसे मामलो को ध्यान में रखते हुए बैंक और एटीएम आदि से धन निकलते समय लोगो को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है ।
भारतीय स्टेट बैंक की फतेहपुर ब्रांच के करेंसी चेस्ट से जाली नोटों को आरबीआई के पास भेजा गया था जो RBI द्वारा करेंसी की जांच के दौरान पकड़ में आ गए। नकली नोट पकड़े जाने पर आरबीआई द्वारा कार्रवाई की गई है RBI को यह जाली नोट मार्च 2024 के रिकॉर्ड के अनुसार भेजे गए थे । जिस पर कार्यवाही करते हुए एनसीआरबी की साइट पर भी रिकॉर्ड दर्ज कराया गया है ।
भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर के दावा अनुभाग के प्रबंधक आई०पी०एस गहलोत द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में करते हुए भारतीय स्टेट बैंक फतेहपुर के अधिकारी और कर्मचारी आदि के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। कार्यवाही हेतु एसपी फतेहपुर को पत्र भेज कर जाली नोट पकड़े जाने के मामले में कार्यवाही की गई थी।
जिस पर फतेहपुर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस ने इस मामले में IPC 489-A, 489-B , 489-C, 489-D, 489E की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है।