रोज मंजिल तक पहुंचाने वाले सारथी सलीम अहमद के अंतिम सफर के सहारे बने IPS कुंवर ज्ञानंजय सिंह

हादसा पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के लाखन गांव के पास हुआ, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। सलीम अहमद हापुड़ एसपी की गाड़ी के चालक थे । जो वर्ष 2006 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे जो बागपत जिले के रहने वाले थे।

ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में 22 सितम्बर की सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई । जहां हापुड़ एसपी की गाड़ी के चालक सलीम अहमद एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। हादसा पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के लाखन गांव के पास हुआ, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। सलीम अहमद हापुड़ एसपी की गाड़ी के चालक थे । जो वर्ष 2006 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे जो बागपत जिले के रहने वाले थे।

हादसा उसे समय हुआ जब वह आज सुबह अपनी ड्यूटी के लिए आ रहे थे तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वे घायल हो गए, हादसा इतना भीषण था कि सलीम अहमद को बचाया नहीं जा सका। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है । हादसे के चलते हुई दुखद मृत्यु से परिजनों सहित पुलिस विभाग और क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

रोज मंजिल तक पहुंचाने वाले सारथी के अंतिम सफर के सहारे बने IPS कुंवर ज्ञानंजय सिंह

  • घटना की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे मान सम्मान के साथ सलीम अहमद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी, इसी बीच परिजनों को भी हापुड़ एसपी और पुलिस अधिकारियों ने सांत्वना दी। पुलिस लाइन में आयोजित इस अंतिम विदाई कार्यक्रम में हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह , ASP विनीत भटनागर सहित समस्त क्षेत्राधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे । 

सलीम अहमद जो रोज अपने कर्तव्य को निभाते हुए एक सारथी की तरह हापुड़ एसपी की गाड़ी की कमान संभालते थे आज उन्हीं के अंतिम सफर में हापुड़ एसपी ने अपना कंधा लगाकर सहारा लगाया।

इस दुखद पल में सभी गमगीन नज़र आए । उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से भी इस घटना को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की गई है।