नन्हा सा भक्त माता के चरण हाथो में थम ले चला माता को घुमाने
- नवरात्र में आद्यशक्ति माता चंडी जी के मनभावन दर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट-(News Flash INDIA) : चैत्र मास में नवरात्रि के पावन दिनों में माता रानी अपने भक्तों से मिलने के लिये उत्तरप्रदेश के हापुड जिले में चांदी की पालकी में सवार होकर निकलती हैं जिसमे भक्त जय माता दी के जयकारों लगाते हुए माता की चांदी की पालकी को हाथो में थम कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते है।
इसी प्रभात फेरी में एक दर्शय ऐसा भी नजर आया जिसमे एक छोटा सा बच्चा माता चंडी के चरण हाथों में लेकर माता की पालकी के आगे चल रहा था जिसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो माता चण्डी के चरणों को एक नन्हा सा भक्त पकड़कर माता को घुमाने निकल पड़ा है ।
देखिये माता की प्रभात फेरी की मनभावन झलकियां