हापुड में बादल बरसे जोर से इतनी आज, की घुंगरू टूट गए

ब्यूरो रिपोर्ट: NEWS FLASH INDIA -

शहर से जल निकासी के इंतजाम करने वाली नगर पालिका पानी में डूबी , कर विभाग से पालिका अध्यक्ष के कार्यालय के बाहर हुआ जल जमाव , हापुड में कई घंटों से हो रही बारिश , पानी में नगर पालिका की गाड़ी की रफ्तार को रोका , एक गाड़ी से धकेलकर शुरू हुई पानी में रुकी गाड़ी, अभी भी हापुड में जारी हैं तेज बारिश।

आज सुबह से दिल्ली और एनसीआर सहित हापुड़ में जोरदार बारिश हो रही है इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं जगह-जगह जल जमाव की वजह से कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है तो वहीं शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है वह भी इस बारिश में पानी पानी नजर आ रहे हैं हापुड़ की नगर पालिका परिषद से अंदर ही इस बारिश का पानी भर गया जिससे वहां का काम भी बाधित हो गया और नगरपालिका की एक गाड़ी जो बंद पड़ गई थी उसको शुरुआत करने के लिए दूसरी गाड़ी को बुलाकर उससे बंद गाड़ी को पीछे से धकेला गया। कुछ दूर धकेलने पर नगरपालिका की रुकी हुई गाड़ी शुरू हो सकी , सावन में मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने की चेतावनी जारी की हुई है।