गाजियाबाद से लौट रहे वकील भीषण सड़क हादसे का हुए शिकार, हादसे की CCTV तस्वीरें आई सामने
ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नेशनल हाईवे 9 पर दर्दनाक हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है । जहां NH 9 पर एक वेगेनर गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी । इस हादसे में जनपद हापुड़ के रहने वाले अधिवक्ता नरेश तोमर की दर्दनाक मौत हो गई ।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिवक्ता की मौत के बाद हापुड़ बार एसोसिएशन द्वारा आज शोक सभा का आयोजन करते हुए कोर्ट में न्यायिक कार्य नहीं किया।
जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में NH 9 पर यह दर्दनाक हादसा आज सुबह करीब 7 बजे हुआ । बताया जा रहा है कि अधिवक्ता नरेश तोमर गाजियाबाद से हापुड़ आने के लिए अपनी गाड़ी में सवार होकर निकले थे । जब उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे 9 के हापुड़ कट के पास पहुंची तो हाईवे किनारे खड़े एक लोडेड ट्रक में तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर जा घुसी। जिसमें अधिवक्ता निर्देश तोमर की दर्दनाक मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद हापुड़ बार एसोसिएशन द्वारा भी प्रस्ताव पारित कर शोक सभा आयोजित करते हुए आज न्यायिक कार्य से दूर रहने का निर्णय किया गया। हादसे की सीसीटीवी भी सामने आई हैं , जिसमें तेज रफ्तार गाड़ी आती हुई नजर आ रही हैं । जैसे ही गाड़ी हापुड़ कट के पास हाईवे किनारे स्थित शिव ढाबे के पास पहुंची तो ढाबे के बाहर हाईवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।