अक्टूबर 2023 का मासिक राशिफल जानिए अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार

Monthly Horoscope By Date of Birth जन्मतिथि से जानें, अपना मासिक राशिफल

अक्टूबर 2023 का  मासिक राशिफल जानिए अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार

अक्टूबर 2023 का महीना कैसा रहेगा?

मूलांक 1   

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। आपके लिए यह महीना क्रमशः 9, 7, 1, 8 और 6 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। 1 और 9 के बीच संबंध समान्य है। यह एक दूसरे की मदद करने की कोशिश करते हैं। साथ ही साथ बाकी के अंकों के प्रभाव को देखते हुए भी हम यह कहेंगे कि सामान्य तौर पर अक्टूबर का महीना आपके लिए आपकी मेहनत के अनुरूप परिणाम देता रहेगा। यदि इस महीने कामों में छोटी-मोटी अड़चनें आएं, तो क्रोध की बजाय शांति के साथ काम लेने की जरूरत रहेगी। साथ ही साथ यदि आपके संबंध प्रशासनिक व्यक्तियों से हैं तो उनसे भी आप मदद मांग सकते हैं।

बाकी के अधिकांश अंक या तो आपका सपोर्ट कर रहे हैं यह तो आपके लिए औसत लेवल के परिणाम दे रहे हैं। सिर्फ अंक 8 ऐसा है जो कभी कभार कुछ मामलों में छोटी-मोटी अड़चनें दे सकता है। सारांश यह की सामान्य तौर पर यह महीना आपको औसत से थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकता है। जरूरत रहेगी तो हर मामले में शांति के साथ काम करने की। शासन-प्रशासन से जुड़े व्यक्तियों से उलझने की बजाय उनसे अच्छे संबंध रखते हुए या अच्छे संबंध डेवलप करते हुए सहयोग मांग कर आप इस महीने को और बेहतर कर सकेंगे।

उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए हितकारी रहेगा। 

मूलांक 2 

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 1, 7, 8, 6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। अंक 2 और 1 के बीच औसत से बेहतर लेवल के संबंध हैं। ऐसे में, इस महीने आपको काफी हद तक अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में आप इस महीने आप काफी अच्छा कर सकते हैं। आपकी क्रिएटिविटी को भी एक सही इज्जत व स्थान मिल सकता है। पिता या पिता से संबंधित मामलों में भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। वरिष्ठों के सहयोग से आप नए रास्ते खोज सकते हैं और उनमें अच्छा भी कर सकते हैं।

उपाय: भगवान सूर्य को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

मूलांक 3 

यदि आप किसी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 2, 7, 1, 8, 6 और 9 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। अंक 3 और 2 के बीच काफी अच्छे संबंध माने गए हैं। इन सबके बीच सिर्फ अंक 6 ऐसा है जो थोड़ा सा कमजोर संबंध रख रहा है। बाकी ज्यादातर अंक अच्छे परिणाम देने में सपोर्ट कर सकते हैं। आपके अनुभव में सृजनात्मकता के भाव आने से आप कुछ कामों को पहले की तुलना में बहुत अच्छे ढंग से प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकेंगे। विशेषकर यदि आपका संबंध शिक्षा या किसी क्रिएटिव फील्ड से है तो आप इस महीने काफी अच्छा कर सकते हैं। दांपत्य संबंधी मामलों में भी यह महीना आपको काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। साथ ही साथ यदि आप युवा हैं और किसी से प्रेम करते हैं तो आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर रखेंगे तो आपको काफी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।

उपाय: मां दुर्गा के मंदिर में जाकर उनकी पूजा आराधना करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 3, 7, 1, 8, 6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। वैसे तो राहु और बृहस्पति को आपस में विरुद्ध ग्रह माना गया है लेकिन अंकों की दुनिया में यह आपस में एवरेज लेवल के संबंध रखते हैं। ऐसी स्थिति में यह महीना आपको एवरेज लेवल के परिणाम दे सकता है। इस महीने धर्म कर्म और परोपकार के लिए भी समय निकालना उचित रहेगा। यदि किसी अनुभवी व्यक्ति की संगति मिल रही हो और वहां से कोई ज्ञान या अनुभव आपको मिल रहा हो, तो उसे नजर अंदाज करने की बजाय आत्मसात यानी सीखने व उसे अपनाने की कोशिश करनी चाहिए। इस महीने बड़े बुजुर्गों विद्वानों या अनुभवी लोगों से किसी भी प्रकार का विरोध नहीं करना है। बल्कि उनकी संगति का लाभ लेने की कोशिश करनी है। इस महीने धन कमाने के अवसर भी मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यद्यपि कभी-कभी अंतरद्वंद की स्थितियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन सामान्य तौर पर इस महीने आपको फायदे भी मिलने चाहिए। सामाजिक कार्यों में भाग लेने के अवसर मिलें तो आपको भी ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए।

 उपाय: मंदिर में पीले फलों का दान करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमश: 4, 7, 1, 8, 6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। मूलांक 5 और 4 के बीच सामान्य तौर पर अच्छे संबंध माने गए हैं। वैसे तो इस महीने के ज्यादातर अंक या तो आपके सपोर्ट में है या फिर सामान्य हैं। बस इकलौता 9 का अंक आपके विरुद्ध जाने की कोशिश कर सकता है। तो ऐसी स्थिति में इस महीने क्रोध और आवेश से बचना है। भाइयों और मित्रों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना है। 

बस इन कुछ सावधानियां को रखने के बाद आप इस महीने काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने आपको कोई बड़ी अपॉर्चुनिटी भी मिल सकती है। आप चाहे तो उस ऑफर की पड़ताल करके उससे जुड़ सकते हैं। बहुत संभव है कि आपको उससे लाभ मिलना चाहिए। हालांकि इस महीने कुछ फ़ॉल्स ऑफर भी मिल सकते हैं। इसलिए प्रैक्टिकल होकर के सोचना ज्यादा अच्छा रहेगा और लालच में आकर वसूलों से समझौता करने से भी बचना उचित रहेगा। यानी इन छोटी-छोटी सावधानियां को रखकर आप इस महीने बड़े-बड़े लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस महीने संबंधों पर बेवजह संदेह करने से बचेंगे तो संबंधों का अच्छा लाभ और आनंद भी आप प्राप्त कर सकेंगे।

 उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का टीका लगाना शुभ रहेगा।

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और अक्टूबर 2023 का महीना आपके लिए क्रमशः 5, 7, 1, 8, 6 और 9 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। अंक 6 और 5 के बीच औसत लेवल के संबंध माने गए हैं। इन सबके बीच सिर्फ अंक 9 है, जो छोटे-मोटे व्यवधान देने का काम कर सकता है। बाकी ज्यादातर अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम देना चाहेंगे। यही कारण है इस महीने आप सामान्य तौर पर अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। आपकी सोच प्रैक्टिकल यानी की तथ्यात्मक रह सकती है। संभवत: आप किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय नहीं लेंगे, इस कारण से आपको कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। इस महीने आपको चाहिए कि किसी से वाद विवाद करने से भी बचें। खासकर व्यंग्य और कटाक्ष वाली शैली में बातचीत करना उचित नहीं रहेगा। यदि नौकरी इत्यादि में बदलाव करना चाह रहे हैं और कहीं से कोई नए अवसर मिल रहे हैं तो उस अवसर की पड़ताल करके आप उस पर आगे बढ़ सकते हैं। अर्थात सामान्य तौर पर इस महीने आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 6, 7, 1, 8, 6 और 9 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। अंक 7 और 6 के बीच औसत से बेहतर लेवल के संबंध माने गए हैं। अन्य अंकों की स्थिति को देखें तो सिर्फ अंक 9 ऐसा है जिसकी 7 के साथ थोड़ी सी कम बनती है लेकिन इन सब के बावजूद भी परिणाम ज्यादातर आपके फेवर के नजर आ रहे हैं। इस महीने आपके अंदर उत्साह देखने को मिल सकता है। इसके बावजूद भी अति उत्साही होने की बजाय प्रैक्टिकल होकर काम करना अच्छा रहेगा। उत्साह और उमंग का आनंद ले लेकिन जब भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो उस अवस्था में गंभीरता पूर्वक चिंतन मंथन ज्यादा अच्छे परिणाम देगा। प्रेम और दांपत्य संबंधी मामलों में यह महीना काफी हद तक अनुकूल परिणाम देने का काम कर सकता है। इन सब के बावजूद भी प्रेम संबंध में किसी भी प्रकार की अमर्यादा न होने पाए इस बात का ख्याल रखना जरुरी रहेगा। यदि आप विवाहित हैं और इस महीने जीवनसाथी या जीवनसंगिनी किसी बात को लेकर जिद कर रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में समझदारी से परिस्थितियों पर नियंत्रण पाने की जरूरत रहेगी। घर की साज सज्जा पर आप इस महीने बेहतर ढंग से ध्यान दे सकते हैं। विवाह आदि से संबंधित मामलों के लिए भी यह महीना अच्छे परिणाम देने का काम कर सकता है।

 उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 7, 7, 1, 8, 6 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। अंक 8 और 7 के बीच औसत लेवल के संबंध माने गए हैं। अतः इस महीने आप अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। हालांकि इन सबके बावजूद अंक 1 का प्रभाव छोटी-मोटी विसंगतियां देने का काम कर सकता है। ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन से जुड़े व्यक्तियों से उलझना नहीं है और कोई भी गैर कानूनी काम नहीं करना है। इस तरह की सावधानियां बरतने के पश्चात आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने किसी के बहकावे में आकर अपनी ऊर्जा को व्यर्थ नहीं गवाना है। 

किसी के बहकावे में आकर के भी कोई निर्णय नहीं लेना है बल्कि भली भांति चिंतन मंथन करने के पश्चात ही आपको एक्ट या रिएक्ट करना उचित रहेगा। इस महीने स्वयं को भावनात्मक रूप से मजबूत रखेंगे तो बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। कोशिश करें कि लोगों से वही वादा करें जिसे निभा पाने के लिए आप पूरी तरह सक्षम हों। हालांकि इस महीने आपके भीतर दर्शनिकता के भाव भी देखने को मिल सकते हैं फिर भी प्रेक्टिकल रहना ज्यादा अच्छा रहेगा।

 उपाय: बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 9 

यदि आप किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 8, 7, 1, 8, 6 और 9 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। अंक 9 के संबंध अंक 8 के साथ औसत से बेहतर परिणाम देने वाले माने गए हैं। यही कारण है कि इस महीने यदि आप शांतचित्त होकर धैर्य के साथ काम करेंगे तो आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। अन्यथा यह महीना आपके भीतर क्रोध और आक्रोश के भाव देने का भी काम कर सकता है। अर्थात इस महीने क्रोध इत्यादि से बचना है। साथ ही साथ किसी से विवाद नहीं करना है। मन को शांत रखने की कोशिश करनी है। इन सावधानियां के बाद आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपके मान सम्मान में इजाफा होने के योग बन रहे हैं। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ने के साथ-साथ शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इन सबके बावजूद भी भाई-बंधुओं और मित्रों के साथ संबंध अच्छे बने रहें इसके लिए कोशिश करते रहना है। साथ ही,  वरिष्ठों के साथ भी तालमेल बैठाने की कोशिश जरूरी रहेगी। इन सावधानियां को रखने के पश्चात आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

 उपाय: गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन कराना शुभ रहेगा। 

सौजन्य से - AstroSage