Terrorist Attacks : हनीमून पर पहलगाम गए थे दंपत्ति, पत्नी ने फोन कर परिवार से कहा नाम पूछ कर उनको मार दिया

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत की खबर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सउदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है

Terrorist Attacks : हनीमून पर पहलगाम गए थे दंपत्ति, पत्नी ने फोन कर परिवार से कहा नाम पूछ कर उनको मार दिया

News Flash INDIA: 

  • पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत की खबर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सउदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में कायर आतंकियों ने निहत्थे निर्दोष लोगों पर गोलियां बरसाई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में करीब 26 लोगों की मौत हुई है। जिनमें से 16 लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है शेष लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। तो वही अब तक 10 घायलों की जानकारी भी मिली है जो विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। इस हादसे में मारे गए लोगों में अधिक संख्या ऐसे लोगों की थी जो शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर की वादियों में पहुंचे थे। ऐसे ही एक मृतक की जानकारी भी सामने आई है जो इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट थे जिनकी शादी अप्रैल 2025 में ही कुछ दिन पहले हुई थी वह हनीमून पर पहलगाम पहुंचे हुए थे जो हरियाणा राज्य के रहने वाले थे। 

यूपी के कानपुर से भी दंपति कश्मीर पहुंचे हुए थे कानपुर के रहने वाले शिवम द्विवेदी की मौत भी इस आतंकी हमले में हुई है जिनकी शादी 12 फरवरी को हुई थी जो अपनी पत्नी और अन्य साथियों सहित 11 लोगों की एक ग्रुप में कश्मीर गए थे। जिनकी शादी के समय के इस फोटो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं ।

हमले को लेकर सामने आए एक वीडियो में मृतक शिवम द्विवेदी की पत्नी भी नजर आ रही है। जिन्होंने खुलासा किया कि जब पहलगाम से वह घुड़सवारी करके लौट रहे थे इस समय आतंकियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया, पुलिस की वर्दी में आतंकियों के होने के कारण किसी ने कोई विरोध नहीं किया। इसके बाद उनका नाम पूछा गया और पहचान पता लगने के बाद हथियार बन्द आतंकियों ने उन्हें सर में गोली मार दी।  जिसकी जानकारी शिवम की पत्नी ने फोन द्वारा परिवार को दी। 

इस हमले की शिकार हुई एक महिला ने यह भी बताया कि जब उनके पति मंजूनाथ को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया तो पत्नी ने भी आतंकी से खुद को गोली मारने के लिए कहा, जिस पर उस आतंकी ने यह कहते हुए उन्हें छोड़ दिया कि तुम मोदी को जाकर बताना कि हमने किस तरह तुम्हारे पति को मार दिया है। 

इस हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के साथ गृहमंत्री अमित शाह हाई लेवल मीटिंग कर आतंकियों को कड़ा संदेश देने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। तो वहीं रात में भी सेना द्वारा हमले वाली जगह पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।

  • मृतकों की लिस्ट

मंजू नाथ शिवमू- कर्नाटक

शिवम मोग्गा- कर्नाटक

विनय नरवाल- हरियाणा

शुभम द्विवेदी- यूपी

दिलीप जयराम देसले- महाराष्ट्र

अतुल श्रीकांत मोने- महाराष्ट्र

संदीप नेवपाणे- नेपाल

बीटन अधिकेरी

उधवानी प्रतीप कुमार- UAE

संजय लखन लेले

सय्यद हुसैन शाह- अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर)

हिम्मत भाई- गुजरात

प्रशांत कुमार बालेश्वर

मनीष रंजन

रामचंद्रम

शैलेंद्र काल्पिया

  •  घायलों की लिस्ट

वीनी भाई- गुजरात

मानिक पटेल

रिनो पांडे

एस बालचंद्रू- महाराष्ट्र

डॉ परमेश्वरम- तमिलनाडु

अभिजवम राव- कर्नाटक

संत्रू आगे- तमिलनाडु

शशि कुमारी- ओडिशा

बालचंद्रा- तमिलनाडु

शोभित पटेल- मुंबई