रशिया का यूक्रेन पर अटैक , देखिये वॉर साइट की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

News Flash INDIA - 
Russia Ukraine News


US President Joe Biden has called Russia’s decision to commence a military operation in eastern Ukraine an “unprovoked and unjustified attack”, adding that the "prayers of the entire world are with the people of Ukraine tonight"


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार को यूक्रेन (Ukraine) के साथ युद्ध का ऐलान कर दिया हैं  उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि रूस यूक्रेन (Russia-Ukraine Tensions) में सैन्य अभियान चलाने जा रहा है।राष्ट्रपति पुतिन ने दावा किया कि वह वहां रहने वाले लोगों को बचाने का इरादा रखते हैं.  पुतिन ने कहा कि ये कार्यवाही यूक्रेन से आने वाली धमकियों के जवाब में की गई है. उन्होंने कहा कि रूस का यूक्रेन (Russia-Ukraine Crisis) पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है. पुतिन ने कहा कि रक्तपात की जिम्मेदारी यूक्रेन सरकार की है।

यूक्रेन द्वारा यू.एन सिक्योरिटी काउंसिल   युद्ध को रोकने की गुहार लगाई है साथ ही उनके द्वारा इस युद्ध के लिए Russia को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

युद्ध के हालातों में अब तक रूस का अटैक लगातार जारी है लेकिन अब तक यूक्रेन के समर्थन में नैटो के द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जा सका है नहीं अमेरिका और ना ही अन्य कोई देश जो यूक्रेन की हिमायत करते हुए उसको हिम्मत दे रहे थे अब तक इस पूरी वॉर साइड से बहुत दूर नजर आ रहे हैं।  तो वही बेलारूस में भी यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है। इन हालातों के बीच NATO की इमरजेंसी मीटिंग बुलाए जाने की खबरें भी आ रही है.। और जल्द ही अमेरिका द्वारा बंबर प्लेन इस युद्ध में यूक्रेन की मदद के लिए पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है

इस युद्ध के शुरू होने के बाद से ही लगातार कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं जो $100 प्रति बैरल के पास पहुंच चुकी हैं और लगातार शेयर मार्केट में गिरावट जारी है।