Video : Anushka Karnwal UPSC 2024 Success Story : बड़े पापा ने कहा था माता रानी सब ठीक करेंगी और बस हो गया UPSC क्लियर

अनुष्का की सफलता को कहानी उनकी जुबानी

ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA - UPSC 2024 की परीक्षा में पहले अटेम्प्ट में ही सफलता प्राप्त करने वाली अनुष्का कर्णवाल का आज जनपद हापुड़ में भव्य स्वागत हुआ। स्वागत समारोह में सत्ता और विपक्ष के विभिन्न नेताओं के साथ-साथ वर्तमान विधायक विजयपाल आढ़ती और जनपद के विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनो ने शिरकत की गई।

कार्यक्रम में पहुंचे लोगों द्वारा अनुष्का का फूल मालाओं और विभिन्न उपहार को देकर सम्मान और स्वागत किया गया । इस मौके पर बोलते हुए व्यापारी नेता संजय गर्ग ने कहा कि अब से इस बेटी की पहचान अपने खुद के नाम से होगी और उसी से यह ख्याति प्राप्त करेगी और यह ख्याति सु्ख्याति हो ऐसा ही प्रयास उन्हें करना चाहिए।

परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंची अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार अपने माता-पिता को दिया है उन्होंने अपने यूपीएससी की सफलता प्राप्त करने के सफर और उसके अनुभव को भी मंच से साझा किया।

22 वर्षीय अनुष्का कर्णवाल ने यूपीएससी 2024 परीक्षा में पहले अटेम्प्ट में 435वी रैंक हासिल की है। मंच से बोलते हुए कहा कि बड़े पापा अक्सर फोन करके मुझे हाल-चाल लेते रहते थे और पूछते थे कि सब ठीक तो है और वह अक्सर कहा करते थे कि माता रानी सब ठीक करेंगी। और यूपीएससी क्लियर हो गया। सुनिए अनुष्का की कहानी उनकी जुबानी