क्या समाजवादी पार्टी को बुलडोजर से डरा रही योगी सरकार, सुनिये सपा नेता की करुण पुकार

 
ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA):  उत्तर प्रदेश के चुनाव में बुलडोजर बाबा का नाम देकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बेहद पछता रहे होंगे पंज के रूप में दिया गया यह नाम आज उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुखिया बनने जा रहे हैं योगी आदित्यनाथ की पहचान बन चुके हैं तो वही भारतीय जनता पार्टी ने इसी बुलडोजर को अपने सुशासन का प्रतिबिंब बना लिया है लेकिन उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब समाजवादी पार्टी को बुलडोजर से डर लगने लगा है समाजवादी पार्टी अब एमएलसी चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटी है 
लेकिन इन चुनावों में बुलडोजर का डर साफ तौर पर समाजवादी पार्टी के लोगों के चेहरों पर देखा जा सकता है मामला उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर का है जहां समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी के हॉस्पिटल के बाहर बुलडोजर तैनात कर दिया गया। यह आरोप एमएलसी प्रत्याशी डॉ मनोज यादव ने योगी सरकार पर लगाया है।
दरअसल जौनपुर के मछलीशहर स्थानीय नगर के मोहल्ला नंद लालपूरा में सपा MLC प्रत्याशी  डॉ मनोज यादव का हॉस्पिटल स्थित है जिसकी बाउंड्री को गिराने को लेकर  बुलडोजर के साथ मौके पर नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंची थी मौके पर टीम को देख  वहाँ हड़कप मच गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि आज सुबह डॉ मनोज यादव के हॉस्पिटल के पास बुलडोजर खड़ा हो गया।  जिसके बाद क्षेत्र में यह एक चर्चा का विषय बन गया हॉस्पिटल की इमारत के बाहर खड़े बुलडोजर को देखकर कयास लगाए जाने लगे की हॉस्पिटल को गिराने के लिए बुलडोजर पहुंचा है। इस घटनाक्रम पर एमएलसी प्रत्याशी मनोज यादव ने एक वीडियो संदेश अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग एमएलसी चुनाव से घबराए हुए हैं जिससे मुझे डराने की कोशिश की जा रही है। मेरे घर के बाहर बुलडोजर खड़ा कर दिया गया है। वीडियो स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं तक पहुंचने के बाद करीब 11:00 बजे समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा दलित विकास महासंघ देव शरण यादव ,उ०प्र प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद, कौसर रब्बानी, प्रेमचंद यादव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता धीरे-धीरे पहुंचने लगे तो बुलडोजर वापस चला गया ।