चुनावी रण के उलझे गणित को सुलझाने में क्या सफल होंगे केशव प्रसाद मौर्य...?

News Flash INDIA:-(अमित त्यागी / निशांक शर्मा) : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनावी संवाद को लेकर जनपद हापुड़ में पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले धौलाना विधानसभा सीट पर प्रत्याशी धर्मेश तोमर के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की , जिसके बाद उन्होंने हापुड़ से हापुड़ विधानसभा सीट के प्रत्याशी विजय पाल आढ़ती के पक्ष में डोर टू डोर वोट कैंपेन चलाया।
इस कैंपेन के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी समाज के प्रमुख चेहरों से मिलने के लिए उनके आवास पर व्यक्तिगत रूप से पहुंचे । जहां उन्होंने बीजेपी ओबीसी मोर्चा, हापुड के जिला अध्यक्ष , डॉक्टर रिंकू सैनी और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष , जितेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा सहित तमाम नेताओं से मुलाकात की।
 मुलाकात के दौरान कुछ लोगों ने अपनी शिकायतों को भी डिप्टी सीएम के सामने रखा औऱ अपनी नाराजगी जाहिर की । तो वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर सभी से चर्चा की। कुछ कुछ देर चली इस गुफ्तगू के बाद सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद हापुड़ की तीनों सीटों को जीता कर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को मजबूती से लाने का संकल्प लिया ।