नेता के साथ फोटो खिंचवाया, मंत्री जी ने मुकद्दमा लिखवाया, जाने क्या होगी इन चुनावों की माया?

उत्तर प्रदेश का सियासी पारा कड़ाके की सर्दी में भी काफी गर्म है । राजनीतिक गलियारों की गर्मी अब फोटो वाली राजनीति पर आकर टिकी हुई नजर आ रही है इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ने और 14 जनवरी को सपा में शामिल होने की खबर ने बड़ा सियासी बदलाव ला दिया है. उनकी अखिलेश यादव के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. अब सोशल मीडिया पर प्रदेश के एक और मंत्री का अखिलेश यादव के साथ फोटो वायरल हुआ है. हालांकि मंत्रीजी ने इस फोटो को लेकर सफाई दी है
दरअसल, बुधवार दोपहर आगरा छावनी विधानसभा के भाजपा विधायक राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फोटो में डॉ. जीएस धर्मेश और सपा मुखिया अखिलेश यादव साथ-साथ खड़े हैं. इसके बाद भाजपा में खलबली मच गई. चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. डॉ. धर्मपाल सिंह ने दिल्ली में भाजपा का दामन थामा था.
इसके बाद राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने तत्काल इसकी शिकायत सदर थाने में की. राज्यमंत्री फोटो के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. इसमें उन्होंने लिखा है कि उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद करने का षड्यंत्र है. इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.