ब्यूरो रिपोर्ट- रामपुर :(News Flash INDIA)- उत्तरप्रदेश के चुनाव खत्म होते ही आजम खान की मुश्किलें फिर शुरू हो गयी है। एमपी एमएलए कोर्ट से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकद्दमे में आरोप तय हो गए है। उन पर चल रहे दो मुकद्दमों में आरोप तय हुए है। दोनों मुकद्दमे समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के खिलाफ यतीमखाना प्रकरण के थे। जिसमें भैंस औऱ बकरी चोरी जैसे आरोप भी लगे थे।
आपको बता दें यह वही मामले है जिनपर आज़म खान के ऊपर बकरी और भैंस चोरी जैसे आरोप लगे थे। सपा सरकार में यतीमखाना प्रकरण में मकान तोड़े जाने का मामला सामने आया था। आरोप था कि मकान तोड़ते गए और वहा बंधी भैंस बकरी आदि भी चोरी हुई थी, और लूटपाट की गई थी।जनपद रामपुर के थाना कोतवाली में ये मुकदमें दर्ज हुए थे। आज 2 मामलों में कोर्ट में सुनवाई हुई। किसके बाद आरोप तय किए गए है।
आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद है। एडीजीसी क्राइम कमल गुप्ता ने बताया कि आज यतीमखाना प्रकरण के दो मामलों में आज आरोप तय हो गए है। इनमे 4 आरोपी है जिनमे आज़म खान,पूर्व सीओ आले हसन खान,वीरेंद्र गोयल ओर इस्लाम ठेकेदार। इन चारों पर आज कोर्ट ने आरोप तय किए है। चार्ज लग गया है। सेक्शन 442,389,395,448,447,504,506 ओर 412 ने आरोप तय हुआ है। इन पर घर मे घुसकर मारपीट करना, चोरी,लूटपाट आदि मामलो में आरोप तय किया गया है। अब फ़ाइल गवाही में आ गई है अब कोर्ट ने 26 मार्च को सुनवाई होगी।