ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA) : उत्तर प्रदेश चुनावों की सरगर्मीयों के बीच कर्नाटक से उठे हिजाब के मुद्दे ने पूरे देश की सियासत को गरमा दिया था इसी हिजाब को लेकर तमाम विरोध की बातें अलग-अलग धार्मिक संगठनों द्वारा उठाई गई । जिस पर जमकर राजनीति हुई लेकिन उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के बाद बिजनौर जिले से हिजाब को लेकर एक खबर ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया हैं।
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर का है जहां एक बुर्खा पहनने वाली युवती द्वारा सार्वजनिक जगहों पर लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़, लोगो के लिये परेशानी का सबब बन गया था जो काफी दिनों से इस तरह की हरकतों को अंजाम देकर फरार हो जाती थी।
लेकिन आज यह बुर्खाधारी छेड़छाड़ करने के दौरान बस स्टैंड पर मुसाफिरों द्वारा पकड़ लिया गया। और जब हिजाब हटा तो उस तस्वीर ने सबको हैरान कर दिया।
जब हिजाब हटाया गया तो उसमें लड़का निकला, जो यूपी के बिजनौर के पठानपुर इलाके का रहने वाला है जिसका नाम है सुहेल।
इस हिजाब से कैसे उठा पर्दा ?
।
पिछले कई दिनों से बुर्का पहनकर स्कूल कॉलेज में पढ़ने जाने वाली युवतियों व महिलाओं के साथ बुर्के की आड़ में छेड़खानी कर रहा था। छेड़खानी की शिकार हुई युवती व महिलाएं शर्म के मारे मनचले बहरूपिया युवक को लड़की समझ कर अपनी जुबान खोलने में हिचक रही थी लेकिन आज बुर्का पहने मनचला युवक सुहेल बस का इंतजार कर रही महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहा था ।
शक होने पर छेड़खानी की शिकार हुई महिलाओं ने शोर मचा दिया फिर क्या था मौके पर मौजूद राहगीरों ने मनचले की पिटाई करनी शुरू कर दी हिजाब की आड़ में छेड़खानी कर रहे सुहेल का चेहरा बेनकाब हो गया और वहां मौजूद राहगीर हक्के बक्के रह गए।
.
इस शातिर मनचले का क्या हुआ अंजाम?
राहगीरों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है पकड़े जाने के बाद सुहैल काफी देर तक बुर्का पहने पुलिस को गुमराह करता रहा। कि मुझे कई दिन से लड़के छेड़ रहे है।लड़की की आवाज़ निकाल रहे सुहेल की हरकतों पर शक होने पर जब चेहरे से नकाब उतारा तो मनचला युवक सुहैल निकला। पुलिस के अधिकारियों ने पकड़े गए मनचले युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।