कैसा रहा न्याय का त्यौहार - देखिए विशेष रिपोर्ट

ब्यूरो रिपोर्ट- (News Flash INDIA)- 

हापुड़ न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत , जनपद न्यायाधीश बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश ,परिवार न्यायालय, रविंद्र कुमार- प्रथम और पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण न्यायालय , विवेक अग्रवाल के सफल मार्गदर्शन में आयोजित हुई। 

देखिए लोक अदालत की विशेष वीडियो रिपोर्ट 

Kindly Subscribe Our Channel On YouTube- Click Here

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश बृजेंद्र मणि त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद हापुड़ की नोडल अधिकारी / अपर जिला जज हापुड़ डॉ० रीमा बंसल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ की प्रभारी सचिव / सिविल जज सी०डि० लवली जायसवाल की देखरेख में जनपद के समस्त न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।

लोक अदालत में समस्त न्यायिक अधिकारीगणों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार के कुल 8,813 मामलों का निस्तारण कर अंकन 10,25,54,329.85/-- रूपये का सैटलमेंट किया गया।लोक अदालत की सफलता के लिए नोडल अधिकारी ,राष्ट्रीय लोक अदालत ,अपर जिला जज डॉक्टर रीमा बंसल द्वारा जनपद न्यायाधीश बृजेंद्र मणि त्रिपाठी व प्रभारी सचिव लवली जायसवाल का धन्यवाद करते हुए समस्त न्यायिक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण , अधिवक्ता गण एवं वादकारियों का आभार प्रकट किया।