UP : बीजेपी नेता के भाई पर चोरी के वाहन काटने का आरोप , 100 से ज्यादा वाहनों के मिले पार्ट्स , FIR दर्ज

बीजेपी नेता के भाई पर चोरी के वाहन कटान का आरोप पुलिस ने की छापामार कार्रवाई तो उड़ गए होश

News Flash INDIA: यूपी का सम्भल जिला देश ओर प्रदेश की राजनीति में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। ऐसी ही एक कार्यवाही के चलते संभल जिले का पुलिस प्रशासन प्रदेश में चर्चा का केंद्र बन गया है। क्योंकि संभल पुलिस द्वारा चोरी के वाहन काटने के मामले में जिन लोगों पर कार्यवाही की गई है।

उनमें से एक आरोपी 12 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में मुलाकात करके लौटा था लेकिन मुख्यमंत्री के साथ खींची फोटो के सामने आने के बाद भी पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है।

  • जानिए क्या है पूरा मामला....

यूपी की संभल पुलिस ने कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव रझेड़ा सलेमपुर में चोरी के वाहन कटान होने की सूचना पर छापा मार कार्यवाही की। पुलिस द्वारा जिस गोदाम पर छापा मारा गया वहां भारी मात्रा में वाहनों का कटान अवैध रूप से किया जा रहा था। इस कबाड़ फैक्टरी गोदाम पर पुलिस ने छापा मारकर करीब 100 से ज्यादा वाहनों के कटे हुए पार्ट्स और भारी मात्रा में विभिन्न वाहनों के अवशेष बरामद किए।

जब पुलिस द्वारा वहां कटान करने की फैक्ट्री चलाने वाले फैक्ट्री मालिक से वहां मौजूद वाहनों के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके इससे यह स्पष्ट हो गया कि इस गोदाम के अंदर अवैध रूप से चोरी के वाहनों का कटान किया जा रहा है यह गोदाम भाजपा नेता राजेश सिंगला के भाई कपिल सिंगल द्वारा संचालित किया जा रहा था बड़ी मात्रा में वाहनों के अवशेष मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में कपिल सिंगला सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है इस कार्यवाही के बाद से प्रदेश की राजनीति की धूरी बने संभल जिला फिर चर्चा का विषय बन गया है।

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी नहीं आई काम....

 

संभल जिले में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंहल अपने भाई के साथ 12 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ मुलाकात करके लौटे थे जिसका फोटो भी सामने आया था मुख्यमंत्री के साथ फोटो खींचवा कर राजनीतिक संरक्षण का चोला भी भाजपा नेता के भाई के काम नहीं आ सका। पुलिस ने प्रकरण में पुष्टि होने के बाद निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

 

  • मेरठ के सोतीगंज की तर्ज पर किया जा रहा था संभल जिले में वाहनों का कटान.....

प्रकरण पर जानकारी देते हुए एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मेरठ के सोतीगंज की तर्ज पर संभल में भी अवैध तरीके से वाहन काटने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद ही मुखबिर के माध्यम से पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की है। जहां 100 से ज्यादा विभिन्न वाहनों के पार्ट्स मौके बरामद हुए लेकिन गोदाम मालिक के पास बरामद वाहन पार्ट्स का कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं मिल सका। इसके बाद इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल फैक्टरी को सील कर दिया गया है।