Hapur : फर्जी IPS अधिकारी बन पाकिस्तानी नंबर से लोगो को आ रहे धमकी भरे फोन कॉल, पुलिस अधिकारियों की फोटो का हो रहा इस्तेमाल, रहे सावधान,

ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA) - साइबर अपराध करने वाले अपराधी बेखौफ होकर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। चौकाने वाला ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से सामने आया है जहा एक व्यापारी को 4 मई दोपहर करीब 3 बजे एक पाकिस्तानी नंबर +92 327 9360295 से व्हाट्सएप कॉल आया। जिसने व्यापारी को कुछ समय के लिय डरा दिया। ऐसा ही एक फोन कॉल पाकिस्तानी नंबर +92 3177858264 से हापुड की आवास विकास कालोनी निवासी परिवार पर 29 अप्रैल को आया । परिवार ने कॉल करने वाले शातिर की चाल समझ ली, जिसके चलते खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले ठग की धमकियों का कोई असर परिवार पर नही हुआ ।
तो वही व्यापारी ने बताया कि कॉल करने वाले ने खुद को एक पुलिस अधिकारी बताते हुए उसको डराकर ठगी करने का प्रयास किया।जिस पाकिस्तान नंबर से व्यापारी को फोन आया उस नंबर पर आईपीएस अर्पित शुक्ला की फोटो व्हाट्सएप की डीपी पर लगी हुई थी।
जिससे कुछ समय के लिए व्यापारी फोन पर बात कर रहे फर्जी पुलिस अधिकारी की बात सुनकर परेशान ही गया।
फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने व्यापारी से कहा कि उनका बेटा एक रेप केस में पुलिस ने पकड़ा है और उस पर कानूनी कार्रवाई होने वाली है, अगर आप अपने बेटे को बचाना चाहते हैं तो कुछ खर्चा पानी देना पड़ेगा हम उसको छोड़ देंगे। साइबर ठग की बातें सुनकर व्यापारी अचंभित हुआ क्योंकि जिस बेटे को फोन पर बात करने वाला ठग पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात कर रहा था, वह उस समय अपने पिता के साथ ही मौजूद था
इसके बाद व्यापारी ने फोन अपने बेटे को ही दे दिया और बेटे की आवाज सुनते ही फर्जी पुलिस अधिकारी बन कर फोन करने वाले ठग ने कॉल काट दिया। इस पाकिस्तानी नंबर से व्यापारी के पास चार बार फोन किया गया।
इनमें से दो बार व्यापारी ने फोन नहीं उठाया लेकिन बेटे की आवाज सुनने के बाद साइबर ठग ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया।इस मामले में व्यापारी ने फिलहाल कोई पुलिस कार्यवाही नहीं की है।
नोट - अगर आपके पास कोई अंतरराष्ट्रीय कॉल आई है, जिसमें दर्शाया गया नंबर भारतीय है या कोई भी नंबर नहीं दर्शाया गया है, तो कृप्या इसकी जानकारी DoT टोल फ्री नंबर 1800110420/1963 पर दें।