मृत व्यक्ति के नाम से बैनामा कराकर धोखाधड़ी , वकील सहित 7 लोगो पर F.I.R दर्ज

मृत व्यक्ति के नाम से बैनामा कराकर धोखाधड़ी , वकील सहित 7 लोगो पर F.I.R दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट -News Flash INDIA: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से धोखाधड़ी का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है । जहां एक मृत व्यक्ति के नाम पर 25 साल बाद धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने का षड्यंत्र रचने का प्रयास हुआ। षड्यंत्र रचने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधडी सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में मृतक व्यक्ति के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा करके जमीन को हड़पने के लिए बैनामा तैयार कराया गया और फर्जी दस्तावेजों आईडी आदि बनाकर इस पूरे षडयंत्र को रचा गया । इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। 

  • क्या है पूरा मामला....?

पीड़ित महिला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि वह उसे भूमि पर बीते 40 वर्षों से रहती आ रही है और उसे जमीन के स्वामी सीताराम पुत्र स्वर्गीय बच्चू लाल ने उन्हें वह जमीन दी थी और उनकी मृत्यु जून 1997 में हो गई थी। लेकिन कुछ स्थानीय भूमाफियाओं द्वारा षड्यंत्र करके वर्ष 2022 में आधार कार्ड व अन्य कागजात में छेड़छाड़ करके फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और भूमि स्वामी मृतक सीताराम पुत्र बच्चू लाल के स्थान पर सीताराम पुत्र रामस्वरूप को खड़ा कर दिया और मृत व्यक्ति की जमीन हड़पने के लिए मृत व्यक्ति को जिंदा दिखाकर स्थानीय अधिवक्ता से मिलकर फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने के लिए फर्जी बैनामा तैयार कर दिया और दस्तावेज तैयार करने के बाद आरोपियों द्वारा महिला के घर पहुंच कर उसे धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और घर परिसर में तोड़फोड़ की गई और दीवार को तोड़ दिया गया । इस घटना के बाद जानकारी करने पर पूरे फर्जीवाडे का खुलासा हुआ पीड़ित ने पुलिस को मृतक व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र सहित तमाम दस्तावेज देते हुए पूरे फर्जीवाडे की शिकायत की। 

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी कुलदीप भारतीया पुत्र कामता भारतीय , अजय कुमार पुत्र गहरु , सीताराम पुत्र रामस्वरूप ,शुभम उर्फ टीटू पुत्र जंग बहादुर , गवाह प्रशान्त कुमार भारतीया पुत्र प्रकाश चन्द्र भारतीया , शिवकुमार पुत्र नन्दलाल और बैनामें में मृतक व्यक्ति सीताराम को जीवित पहचान करते हुए मसविदा कर्ता अजय कुमार अधिवक्ता तहसील फूलपुर , कुल 7 नामजद व उनके साथ अन्य सहयोगी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।