मामा यादव के शिवा टूरिस्ट ढाबे पर कार्यवाही ,पहले हुई F.I.R अब हुई सैंपलिंग

ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA) - अच्छे खाने का लुफ्त उठाने के लिए जनपद हापुड पहले भरोसेमंद स्थान समझा जाता था, लेकिन अब कही बदबूदार खाना तो कही कीड़े व कॉकरोच वाले खाने / मिठाईयां हापुड के खाद्य प्रतिष्ठानों पर आम हो चली है और खुले आम लोगो की सेहत से खिलवाड़ करने के साथ साथ विरोध करने पर मारपीट करने की घटनाएं भी आम होती जा रही है।
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में पुलिस ने शिवा ढाबा मामा यादव के ग्राहक की तहरीर पर करीब 3 दिन पहले मुकद्दमा दर्ज किया था। पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि वह 27 अप्रैल को शाम के समय गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र स्थित मामा यादव के होटल पर खाना खाने के लिए गया था खाने में पनीर की सब्जी ऑर्डर की ,तो सब्जी में से बदबू आ रही। जिससे ग्राहक की तबीयत खराब होने लगी, जब ग्राहक ने अंदर जाकर चेक किया तो पनीर की सब्जी खुले में पड़ी हुई थी और उसमें कीड़े मकोड़े गिर रहे थे ।
इस घटना के बारे में वहां मौजूद जिम्मेदारों से बात की गई तो उन्होंने ग्राहक के साथ ही गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी इस मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।इस घटना के बाद बुधवार 1 मई को
खाद्य विभाग ने भी इस प्रकरण का संज्ञान लिया है और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार की टीम ने आज ढाबे पर पहुंचकर पनीर की सब्जी सहित दाल आदि का नमूना लिया है जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है नमूने लेने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे थे । नमूने संग्रहित करके लखनऊ भेजे गए है।