मेरठ हापुड लोकसभा सीट पर श्री राम का विजयी शंखनाद , जानिए पूरी जानकारी

मेरठ हापुड लोकसभा सीट पर श्री राम का विजयी शंखनाद , जानिए पूरी जानकारी

ब्यूरो रिपोर्ट : NEWS FLASH INDIA: हापुड मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने कांटे की टक्कर के बाद जीत हासिल कर ली है। मतगणना के दौरान भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल मतगणना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे। जीत की सूचना मिलने के बाद अरुण गोविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने मुझे यह जिम्मेदारी जो सौंपी है , मैं उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं मेरठ का हूं और अपनी जनता से मेरठ में ही मिलूंगा। उन्होंने सभी मतदाताओं को उन्हें उनकी सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद कहा और अब हर परिस्थिति को समझते हुए कार्य योजना तैयार कर अपनी भूमिका का निर्वाह करने की बात उन्होंने कही।

इसी वार्ता के दौरान लोगों ने जय श्री राम का उद्घोष बेहद उत्साह के साथ किया इसके बाद अरुण गोविल ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन किया। अब तक जारी आंकड़ों के अनुसार उन्होंने कुल 46.21% वोट हासिल किए हैं जिसमें EVM द्वारा 5,44,375 और पोस्टल बैलट के माध्यम से 2094 मत  सहित कुल 546469 वोट अरुण गोविल को हासिल हुए। जिन्होंने गठबंधन प्रत्याशी को 10585 मतों से शिकस्त दी।

हापुड़ विधानसभा से अरुण गोविल 12190 मतों से सपा प्रत्याशी से पीछे रहे । समाजवादी प्रत्याशी सुनीता वर्मा को कुल 45.32 प्रतिशत मत प्राप्त हुए, लेकिन मेरठ शहर के मतदाताओं ने अरुण गोविल को जीत का ताज पहना दिया ।