ओमीक्रोन पर मंत्री जी का बयान सुन डॉक्टरों ने दांतो तले दबा ली अंगुली ।

हाइलाइट्स

  • दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में ओमीक्रोन मरीजों पर की गई स्टडी
  • 105 मरीजों में 99% हफ्तेभर में हो गए ठीक, 1 मरीज को लगा लंबा वक्त
  • लंबे वक्त में उबरने वाले मरीज को पहले से टीबी की बीमारी थी
  • डॉक्टर ने खुशखबरी बताई लेकिन सतर्कता बरतने की जरूरत पर जोर भी दिया

नई दिल्ली
सच है कि दिल्ली में ओमीक्रोन जंगल की आग की तरह फैल रहा है । खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन खुशी की बात है कि कोरोना वायरस के इस नए वेरियेंट से संक्रमित होने वाले ज्यादातर मरीज सप्ताहभर में ठीक हो जा रहे हैं। यह 105 ओमीक्रोन मरीजों की केस हिस्ट्री के विश्लेषण में साबित हुआ है। इन 105 मरीजों में सात बच्चे भी थे। इन सबका लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में इलाज हुआ था।

LNJP में ओमीक्रोन मरीजों पर स्टडी

राष्ट्रीय राजधानी के इस बड़े अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने हमारे सहयोगी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया (ToI) को बताया कि ओमीक्रोन से संक्रमित करीब 99% मरीज हफ्ताभर में चंगे हो गए। उन्होंने कहा, 'यह वेरियेंट बहुत तेज रफ्तार से फैलता है, लेकिन डेल्टा वेरियेंट के मुकाबले यह शरीर को बहुत तेजी से छोड़ भी देता है।'