UP Transfer News : श्री राम हापुड़ आ रहे है । जनपद को मिले नए अधिकारी

UP Transfer News

UP Transfer News : श्री राम हापुड़ आ रहे है । जनपद को मिले नए अधिकारी

UP Transfer News (News Flash INDIA): उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में 9 पीसीएस अफसरो के तबादले किए गए हैं 

जिनमें लखनऊ से 6 अधिकारियों का ट्रांसफर अलग अलग जिलों में किया गया है किया गया है । लखनऊ में राजस्व परिषद, लखनऊ में सम्बद्ध रहे उपजिलाधिकारी श्री राम यादव को जनपद हापुड़ में नवीन तैनाती मिली है । इसी के साथ राजेश कुमार ,अपर जिलाधिकारी (वि/रा), बांदा को, प्रधान प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ में , कुमार धर्मेन्द्र को प्रधान प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ से अपर जिलाधिकारी (वि/रा), बांदा, सालिक राम उपजिलाधिकारी, गाजीपुर को नगर मैजिस्ट्रेट, रामपुर की जिम्मेदारी मिली है। 

इसी के साथ राजस्व परिषद, लखनऊ से अतुल कुमार को  उपजिलाधिकारी, गाजीपुर शैलेन्द्र प्रताप को सुलतानपुर, अरूण कुमार कौशाम्बी ,संजय कुमार  को जनपद फतेहपुर , प्रवीण कुमार द्विवेदी को उपजिलाधिकारी, मुजफ्फर नगर बनाया गया है ।