यूपी के बरेली में कावड़ियों के जत्थे पर पथराव, छावनी बना इलाका
कावड़ियों के जत्थे पर पथराव

ब्यूरो रिपोर्ट : (NEWS FLASH INDIA) : -
उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में कावड़ यात्रा पर निकले कावड़ियों के जत्थे पर अचानक पथराव होने से हड़कंप मच गया। रास्ते से गुजरने के दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया ,और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया । पथराव की सूचना मिलते हैं कुछ ही देर में पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया और भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। बताया जा रहा है कि बरेली से यह कावड़ यात्रा गंगाजल लेने के लिए कचला की और जा रही थी
कांवरियों का जत्था जब जनपद बरेली रास्तों से होता हुआ बनखंडी नाथ मंदिर के पास पहुंचा तो प्राप्त जानकारी के अनुसार बारादरी के जोगी नवादा में शाहनूरी मस्जिद के पास से दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया ।
पथराव में कई लोग घायल हो गए सूचना पर अनेक थानों की पुलिस फोर्स समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे गए । मौके पर पथराव के चलते माहौल बेदह तनाव पूर्ण बना हुआ है जहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जोगी नवादा इलाके में गुसाई गौटिया रिलायंस टावर से करीब 2000 हजार कांवड़ियों का जत्था कछला में जल लेने जा रहा था शाहनूरी मस्जिद के पास दूसरे समुदाय के लोगों ने छतों से कावड़ियों पर पथराव कर दिया। इसमें कई कांवड़िये घायल हो गए जिसमें महिला, पुरुष, कांवड़िये शामिल है सूचना मिलने पर एसपी सिटी , अनेक थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। पुलिस के आला अधिकारी कावड़ियों की भीड़ को समझा-बुझाकर शांत करने का लगातार प्रयास कर रहे है पुलिस प्रशासन ने और भारी पुलिस बल सुरक्षा फोर्स ने इलाके में फ्लैग मार्च करके स्थिति को कंट्रोल में किया और पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही है इसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आज थाना बारादरी क्षेत्र में 3:00 बजे के आसपास कावड़ियों जत्था निकल रहा था । धार्मिक स्थल के पास से गुजरने के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया । जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। दोनों ओर से पत्थर चले हैं इस पर तत्काल पुलिस बल मौके पर उसने कंट्रोल किया। परिस्थिति कंट्रोल में है इसमें अभी कोई घायल व्यक्ति पुलिस को नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।