UP ATS की 18 घंटो की पूछताछ में सामने आने लगी पाकिस्तानी सीमा हैदर की संदिग्ध साजिश वाली कहानी
Seema Haider interrogation By ATS
Special Report : ( NEWS FLASH INDIA): पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से लगातार चल रही एटीएस की पूछताछ अब इस कड़ी के राज खोलने की ओर है 17 और 18 जुलाई को करीब 18 घंटों से ज्यादा चली पूछताछ में सीमा हैदर का बर्ताव उसकी संदिग्ध भूमिका की ओर इशारा कर रहा है।
कल 17 जुलाई से सीमा हैदर से यूपी एटीएस , एटीएस दफ्तर में पूछताछ कर रही है इसके साथ ही एटीएस की टीम सीमा, सचिन और उसके पिता से पूछताछ कर रही है नोएडा की सेक्टर 94 में स्थित एटीएस दफ्तर में सीमा से लगातार पूछताछ जारी है पहले दिन सीमा से करीब 8 से 9 घंटे पूछताछ की गई ,तो वही आज भी करीब 10 घंटे सभी से पूछताछ की गई।
आज सचिन और सीमा हैदर से एटीएस की टीम ने कड़ी पूछताछ की जिसमें सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर भी सवाल पूछे गए तो वहीं पाकिस्तान में उसके जीवन यापन से संबंधित सवाल भी एटीएस की टीम ने पूछे ।
इसके साथ ही सचिन के अलावा और कितने अन्य लोगों के संपर्क में सीमा हैदर रही है इस बात की जांच भी यूपी एटीएस कर रही है
इस पूरी पूछताछ में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा हैदर लगातार संदिग्ध बनी हुई है जो पूछताछ करने वाली टीम को गुमराह करने और घुमा फिरा कर जवाब देने की कोशिश में है कुछ कड़े सवालों पर सीमा हैदर ने चुप्पी साध ली। ऐसी स्थिति में सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के तौर पर चर्चा में आए यह कहानी किसी साजिश की तरफ इशारा कर रही है। जिसमे सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने की संभावना और गहरा गई है इससे पहले भी सीमा हैदर भारत आने की फिराक में थी जहां उसने नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश की थी PUB G गेम से प्यार की ये कहानी अब गहरी साजिश की ओर इशारा कर रही है।