Hapur : सरपरस्तो के हवाले कानून व्यवस्था ? राजा जी हवेली रेस्टोरेंट में विवाद की हैरान करने वाली तस्वीरें

Hapur : सरपरस्तो के हवाले कानून व्यवस्था ? राजा जी हवेली रेस्टोरेंट में विवाद की हैरान करने वाली तस्वीरें

ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA -  हापुड के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित राजा जी हवेली रेस्टोरेंट / ढाबा में दबंगई की तस्वीरे हैरान करने वाली है । जिसमे खाना बनाने के औजार हथियारों की तरह इस्तेमाल हुए और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने औजारों को हथियार की तरह इस्तेमाल कर दबंगई दिखाने वाले इस ढाबे के कर्मचारियों और जिम्मेदारों पर घटना के समय कोई कार्यवाही नहीं की। मीडिया में घटना की चर्चा तेज होने के बाद स्थानीय पुलिस अब हरकत में आई है। और विधिक कार्यवाही की बात कह रही है।लेकिन इस तरह की दबंगाई को किस सरपरस्त के प्रभाव में पुलिस नजरंदाज करने की कोशिश कर रही थी यह एक बड़ा सवाल है।

विवाद बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित राजा जी हवेली रेस्टोरेंट पर हुआ। 15 अप्रैल सोमवार की रात राजा जी हवेली रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे एक परिवार के साथ किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट स्टाफ की कहासुनी शुरू हो गई , जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट स्टाफ खाना बनाने के औजारो को हथियारों की तरह इस्तेमाल करते हुए ,खाना खाने आए परिवार से भिड़ गया।

जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुए । घटना के संबंध में कुछ वीडियो भी वायरल हुए है जिसमे रेस्टोरेंट स्टाफ अपने हाथो में खाना बनाने के औजार अपने हाथो में लेकर हंगामे की भीड़ से निकलते हुए और खाना खाने पहुंचे परिवार के लोगो से दूर जाते नजर आ रहे है क्योंकि उस समय वहां कुछ पुलिस कर्मी भी नजर आ रहें हैं। और

खाना खाने पहुंचा परिवार मौजूद पुलिस कर्मियों से अपना पक्ष रखते नजर आ रहा है। लेकिन विवाद की इस तरह के तस्वीरे बेहद हैरान करने वाली है ।क्योंकि हाईवे से संबंधित इस तरह के खाने पीने के स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस आम तौर पर तैनात रहता है क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था हेतु यह आवश्यक समझा जाता है। और इस घटना में पुलिस किन लोगों के प्रभाव में इस घटना को नजरंदाज करने की कोशिश करती रही। और क्या स्थानीय पुलिस अब इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही कर सकेगी यह भी समय बताएगा।क्योंकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने औजारों को हथियार की तरह इस्तेमाल कर दबंगई दिखाने वाले इस ढाबे के कर्मचारियों और जिम्मेदारों पर घटना के समय कोई कार्यवाही नहीं की।

कुछ समय से दबंगों और अपराधियों के रखवाले सक्रिय रूप से कानून से खिलवाड़ करते आ रहे हैं  जिस कारण प्रमाणित तथ्यों के बाद भी एक अन्य मामले में हापुड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट सामने आने के बाद भी एक महिला की मौत के जिम्मेदार हापुड़ की कलेक्ट्रेट के पास स्थित होशियारी देवी अस्पताल पर आज तक पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर सकी है।