Video : Hapur News : बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बहु ने रचा डकैती कांड, अपने बच्चों सहित ससुर को बेहोशी की दवा खिला दिया वारदात को अंजाम
हापुड़ के नामी परिवार से जुड़ा मामला , बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बहू ने रच डाला डकैती कांड अपने दो बच्चों सहित ससुर को बेहोशी की दवा देकर किया बेहोश, घर से....

ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA) :
- शातिर बहू द्वारा रची गई आपराधिक साजिश का खुलासा
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से हापुड़ पुलिस ने एक शातिर बहू द्वारा रची गई आपराधिक साजिश का खुलासा किया है। जिसके द्वारा अपने ही घर में अपने प्रेमी की मदद से लाखों के आभूषण और नगदी को चोरी कर लिया गया था और खुद को पीड़ित दिखाते हुए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई थी इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी किए गए लाखों की नगदी और आभूषणों को शत प्रतिशत बरामद किया है तथा घर की बहू द्वारा ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची गई इस वारदात का खुलासा किया है
बॉयफ्रेंड के साथ आरोपी बहू अनामिका
- मुंह पर रुमाल मुंह पर रखकर बेहोश करने की सुनाई थी कहानी
मामला जनपद हापुड़ के हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांव अमीपुर नगोला का है। दरअसल पुलिस को 7 जून को गांव के रहने वाले शुभम त्यागी द्वारा जानकारी दी गई थी कि 7 जून की दोपहर करीब 1:00 बजे LIC एजेंट बनकर उनके घर पर कोई आया था जैसे ही मेरी पत्नी ने दरवाजा खोला तो उन्होंने रुमाल मुंह पर रखकर उनकी पत्नी और बच्चों को बेहोश कर दिया और घर में रखी सोने चांदी के आभूषण और नगदी को चोरी करके फरार हो गए ।
- अपने ही घर से उड़ा दिए लाखों के गहने और नगदी
जिनमें करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी और 15 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि जब उनकी पत्नी और बच्चे होश में आए तो घर की अलमारी में रखा सोने चांदी का आभूषण और नगदी चोरी हो चुका था और घर के कपड़े बिखरे हुए थे पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर इस मामले में हापुड़ पुलिस ने BNS की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया ओर जांच शुरू की गई ।
- जांच में सामने आए तथ्यों के बाद इस पूरी घटना का स्वरूप ही बदल गया।
पुलिस की जांच में पता चला कि घर की बहू अनामिका उर्फ नेहा द्वारा ही अपने घर से सामान चोरी करने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस पूरी साजिश को रचा गया था। जिनके द्वारा इस वारदात को बड़े शातिर अंदाज में अंजाम भी दे दिया गया लेकिन पुलिस की जांच में इस पूरे षडयंत्र का खुलासा हो गया। जिसमें घर की बहू अनामिका ने अपने प्रेमी निगम पुत्र सुभाष निवासी जनपद मेरठ के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घर से चोरी किए गए सामान की शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए इस पूरे वारदात का खुलासा किया है।
- अपने ही छोटे बच्चों ओर ससुर को खाने में खिला दी बेहोशी की दवा
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अमीपुर नगोला में अनामिका उर्फ नेहा की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी, जिसके दो बच्चे भी हैं आरोपी बहू अनामिका उर्फ नेहा का पति जनपद गाजियाबाद की एक स्टील फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता है आरोपी अनामिका भी जनपद मेरठ की ही रहने वाली है जिसने अपने प्रेमी निगम पुत्र सुभाष निवासी ग्राम अटोला थाना मुंडाली जनपद मेरठ के साथ मिलकर अपने ही घर को लूटने का प्लान तैयार किया था। सूत्रों से यह बात भी सामने आई है कि आरोपी बहु ने अपने ससुर को खाने में पहले ही बेहोशी की दवा दे दी थी और उनको घर में रखने के लिए बोला था पर ससुर ने बाहर काम होने की बात कहते हुए बहु की बात नहीं मानी थी , जिसके बाद वो घर से निकल गए थे l लेकिन घर से निकलने के कुछ देर बाद भी वे एक स्थान पर रुके थे जहां पर वे बेहोश हो गए, जिनको करीब 4 घंटे बाद होश आया , इसी के साथ अपने बच्चों को भी इस आरोपी बहु ने बेहोश कर दिया।
- डकैती कांड रच कर प्रेमी संग भाग जाती घर की बहू
घटना पर जानकारी देते हुए डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी अनामिका अपने घर से आभूषण और नगदी लेकर अपने प्रेमी के साथ भागने का प्लान बना चुकी थीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो ने अनामिका की फुलप्रूफ प्लानिंग की सारी सच्चाई को सामने ला दिया। पुलिस की मुस्तादी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया पुलिस ने चोरी किए गए नगदी और आभूषणों के समान के साथ इस वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल भी आरोपियों से बरामद की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।