Hapur : सपा नेता से शादी के लिय निशा बनी थी नाजरीन , सनसनीखेज हत्या का खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA) - जनपद हापुड़ में कल 30 मार्च को समाजवादी पार्टी के नेता जहीर सलमानी की पत्नी की हत्या उन्ही के घर में कर दी गई थी जिसका शव घर से उनके कमरे से ही बरामद हुआ । पुलिस को अस्पताल से घटना की प्रथम सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की । मृतक महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था हत्या के बाद सपा नेता को यह जानकारी फोन से दी गई कि उनकी पत्नी घर में सीढ़ियों से गिरने के कारण घायल हो गईं है लेकिन बाद में मौके पर पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ।
- निशा से नाजरीन बन सपा नेता से किया था निकाह
सपा नेता की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा सपा नेता जहीर सलमानी के बड़े बेटे इमरान के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया गया है । सपा नेता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने हापुड कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।
- हत्या के पीछे कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए है।
करीब 18 साल पहले हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ले इंद्रगढ़ी की रहने वाली निशा का सपा नेता जहीर सलमानी से प्रेम प्रसंग हो गया था इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी और शादी के बाद निशा , नाजरीन बन गई थी। सपा नेता जहीर सलमानी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में जानकारी देते हुए बताया है कि उसने अपने जीवन में दो निकाह किए हैं पहली पत्नी का नाम फातिमा है जिससे उनके चार बच्चे हैं और सबसे बड़े बेटे का नाम इमरान है। दूसरी पत्नी नाजरीन जिससे सपा नेता को एक बेटा है जिसकी उम्र 16 वर्ष है सपा नेता ने करीब दो माह पहले हापुड़ के ग्राम चितौली में कुछ भूमि अपनी दूसरी पत्नी नाजरीन और उसके बेटे रिहान के नाम पर खरीदी थी इस भूमि की कीमत 20 करोड रुपए के करीब है । पहली पत्नी का बड़ा लड़का इमरान नाजरीन से निकाह के बाद से ही नाखुश रहता था करोड़ों की संपत्ति के चलते संपत्ति के लालच में आरोपी नाजरीन से रंजिश रखने लगा। जिसको लेकर कई बार कहा सुनी भी हुई थी। कल 30 मार्च शनिवार को भी सपा नेता जहीर सलमानी संपत्ति के काम से घर से निकला था । इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम को पहली पत्नी के बड़े बेटे ने अंजाम दे दिया । घर पर लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वारदात को अंजाम देने के लिए इमरान घर में आता और जाता नजर आ रहा है। पुलिस को मौके से पिस्टल का एक जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। हत्या के बाद से आरोपी फरार है तो वहीं सपा नेता ने अपनी दूसरी पत्नी के बेटे रिहान की सुरक्षा को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है और आरोपी पुत्र को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।