Video : कुत्ते मालिक की हरकतें नहीं सुधरी तो टूट गया लोगो का सब्र , फिर फूट पड़ा लोगो का गुस्सा फिर ये हुआ

ब्यूरो रिपोर्ट: News Flash INDIA- हैदराबाद में पालतू कुत्ते की हरकत कुत्ते के मालिक के लिए आफत बन गई । हैदराबाद के रहमत नगर में पालतू कुत्ते की करतूत के कारण लोग इतना आक्रोशित हुए कि उन्होंने कुत्ता मालिक की जमकर धुनाई कर दी और लाठी डंडों से जमकर पीटा इस घटना का एक सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

वीडियो में कुत्ता आने जाने वाले लोगों को काटने की कोशिश करता बार-बार नजर आ रहा है घटना से पहले एक युवक कुत्ते के पास से जैसे ही निकला तो कुत्ता उसकी तरफ काटने के लिए झपट पड़ा, इसके बाद पूरा विवाद हो गया और आक्रोशित लोगों ने जमकर कुत्ते और कुत्ते मालिक दोनों को पीटा।कुछ महिलाओं ने पीट रहे युवक को बचाते हुए मारपीट का विरोध किया।

यह भी पढ़े : Highcourt Action : इलाहबाद हाईकोर्ट ने गुंडा एक्ट के दुरुपयोग करने के मामले में प्रमुख सचिव गृह पर लगाया 30 हजार का हर्जाना, पुलिस व प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही रद्द की -

Click here to See Live Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुत्ते का मालिक बेहद लापरवाह होकर अपने कुत्ते को सार्वजनिक स्थानों पर घूमता था और जब उसका पालतू कुत्ता आने जाने वाले लोगों को रोड पर काटने के लिए दौड़ता तो कुत्ता मालिक न तो अपने कुत्ते को काबू करने की कोशिश करता और न ही समझने या विरोध करने पर अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए तैयार होता। इसी वजह से परेशान पड़ोस के लोग बेहद आक्रोशित थे और 14 मई की शाम करीब 7:00 बजे से जब कुत्ते ने दोबारा से यह हरकत की तो लोगों का सब्र टूट गया और लोगों ने कुत्ता मालिक और कुत्ते को जमकर पीटा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनाथ नाम के व्यक्ति ने एक पालतू कुत्ता पाला हुआ है जो कुछ दिन पहले पड़ोसी के घर में भी घुस गया था , इस बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले लोगों द्वारा विरोध जताया गया। पहले भी एक मामले में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाते हुए फैसला कर दिया गया था लेकिन कुत्ते मलिक की हरकतें सुधारने के लिए तैयार नहीं थी । जिस कारण पड़ोस के लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा ।

इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है क्योंकि मारपीट में कुत्ता मालिक श्रीनाथ और उसकी पत्नी दोनों घायल हो गए और और उनके पालतू कुत्ते को भी गंभीर चोट आई है सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है