मासूम नाबालिग से अश्लीलता करने वाले की एक ओर करतूत का हुआ खुलासा , पुलिस ने भेजा जेल
Follow Up Story फ्रीगंज रोड पर सिटी पैथोलॉजी के नाम से एक टेस्टिंग लैब है इसी लैब पर आरोपी फईज काम करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा 11 साल के फिर नन्हे बच्चे को अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया गया । आपत्तिजनक हरकतें करते हुए आरोपी द्वारा बच्चों के साथ अश्लील हरकतें की गई । आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस कार्यवाही के बाद इस आरोपी से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं जिसे यह पता चलता है कि बच्चों के साथ अश्लील करतूत करने वाला यह हैवान कितना शातिर किस्म का अपराधी है। जानिए पूरी हकीकत

ब्यूरो रिपोर्ट: News Flash INDIA: दिल्ली से सटे जनपद हापुड़ में नाबालिक मासूम से अश्लील करतूत को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस कार्यवाही के बाद इस आरोपी से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं जिसे यह पता चलता है कि बच्चों के साथ अश्लील करतूत करने वाला यह हैवान कितना शातिर किस्म का अपराधी है।पुलिस कार्यवाही के दौरान इस आरोपी से जुड़ी अनेक अहम जानकारियां सामने आई हैं
दरअसल 21 जून को घटना के समय जब पीड़ित मासूम बच्चे ने अपने परिजनों से इस हैवान की करतूत का खुलासा किया तो घटना की जानकारी पाकर मौके पर इकट्ठा हुए लोगो और परिजनों ने कानून के दायरे में स्थानीय पुलिस की मदद से इस आरोपी को पकड़ लिया था
लोगों द्वारा यह भी समझदारी दिखाई गई कि उन्होंने इस घटना से संबंधित प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी की और इस आरोपी की पहचान सबसे पहले पीड़ित बच्चे से करवाई। पीड़ित बच्चे से पहचान करवाने के बाद लोगों ने इस शातिर आरोपी से भी सवाल जवाब किए थे।
लोगों द्वारा इस शातिर आरोपी से उसकी पहचान पूछने पर इस शातिर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए झूठी जानकारी लोगो से साझा की थी। लोगो द्वारा प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी की जा रही थी जिसमे इस शातिर के सफेद झूठ भी रिकॉर्ड हो गए है जिसका खुलासा पुलिस की कार्यवाही के दौरान हुआ है।
दरअसल इस आरोपी से मौके पर पहुंचे लोगों ने जब सवाल जवाब शुरू किया ,तो सबसे पहले लोगों द्वारा आरोपी से उसका नाम पूछा गया जिस पर इस शातिर ने अपना नाम फईज बताया था लेकिन पुलिस कार्यवाही के बाद पता चला कि इस आरोपी का असली नाम असद पुत्र जाहिद है जो हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव कुराना का रहने वाला है। आरोपी द्वारा कई सवालों पर बेहद शातिर अंदाज में चुप्पी साध ली गई थी। लेकिन पुलिस गिरफ्त में जाने के बाद इसके सारे राज परत दर परत खुलते जा रहे हैं।
घटना के समय कुछ लोगों ने इस आरोपी को मौके से भागाने का भी प्रयास किया था लेकिन पीड़ित परिवार के साथ पहुंचे लोगों की सतर्कता के कारण यह आरोपी मौके से फरार नहीं हो सका, जिन्होंने स्थानीय पुलिस की मदद से इस आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
आरोपी के खिलाफ हापुड कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। और पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही इस आरोपी द्वारा अब तक कितने मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया गया है इस बात का खुलासा भी पुलिस की जांच में जल्द ही होगा।