हापुड में गुरुद्वारे के अंदर बुजुर्ग की हत्या अधिवक्ता पर लगा हत्या का आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट -News Flash INDIA - जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौराहा पर स्थित गुरुद्वारे में बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है कि गुरुद्वारे के अंदर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था जिसके दौरान आरोपी गुरुद्वारे में पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से मारपीट और गाली गलौज करने लगा । इसी दौरान वह मौजूद बुजुर्ग को भी आरोपी ने मारा और वह जमीन पर गिर पड़े ।
इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप एक अधिवक्ता पर लगाया है परिजनों का आरोप है कि वह गुरुद्वारे के अंदर चल रहे काम में दखलअंदाजी करता था और आज भी उसने दखलअंदाजी करते हुए मारपीट कर दी जिसमें उनके भाई की मौत हो गई। आरोपी अधिवक्ता सरबपाल सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कार्यवाही की मांग की है । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
इस मामले में पुलिस द्वारा बताया गया हैं कि गुरुद्वारे में हुए विवाद के दौरान जसपाल सिंह नाम के व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनको अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, मृत्यु के कारणों को पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है इस संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है