ब्यूरो रिपोर्ट-(News Flash INDIA) : उत्तराखंड के चम्पावत जनपद की पुलिस और एसओजी टीम ने दिल्ली से साइबर अपराधों को अंजाम देने वाले शातिर फैज आलम को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शातिर बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने का काम करता था।
किस तरह लोगो को अपना शिकार बनाता था शातिर?
उत्तराखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शातिर साइबर ठग कॉल सेंटर से ठगी करने वाले गिरोह का सरगना है। चम्पावत एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि शातिर ठग फैज आलम पहले लोगों को फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताता , फिर उनके बैंक एकाउंट ,क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि की जानकारी लेता था। फिर उन कार्ड से शॉपिंग कर सामान को ऑनलाइन OLX में बेच देता था । यह शातिर कभी बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर तो कभी मैनेजर बनकर लोगो के एटीएम कार्ड नंबर,बैंक अकाउंट आदि की जानकारी लेकर लोगो से रुपयों की ठगी करता था। जिसके बाद ठगी की रकम को कई बैंक एकाउंट मे घुमाकर गुमराह करने के लिये अलग अलग शहरो से निकाल लिया करता।
किस तरह पुलिस के रडार पर आया शातिर फैज आलम।
जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता सुनील को दिनांक 28/8/2021 को इस शातिर द्वारा अपना शिकार बनाया गया था। जिसकी सूचना पुलिस को देते हुए उन्होंने बताया कि एक साइबर ठग द्वारा अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर बैंक का काम होने की बात कहकर क्रेडिट कार्ड का नम्बर मांगकर धोखे से उनके खाते से 81,996 रुपये ठग लिए गए है । जिसमे पुलिस ने धारा 420 IPC व 66D आई टी एक्ट बनाम अज्ञात दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू की थी जिसके बाद पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए चम्पावत से दिल्ली तक करीब 500 किलोमीटर का सफर तय कर इस शातिर को धर दबोचा।
शातिर की अपराध शाला से क्या क्या मिला।
पुलिस द्वारा साझा जानकारी के अनुसार , गिरफ्तार किया गया शातिर फैज आलम पुत्र रहमत उल्लामियां निवासी ग्राम व पोस्ट अमलोरी जिला सिवान थाना सिवान, बिहार का रहने वाला है जो काफी समय से दिल्ली के
फूटारोड भगवती गार्डन थाना मोहन गार्डन में रह रहा था। पुलिस ने शातिर के दिल्ली स्थित फर्जी काल सेन्टर से 29 डायलर सैट मोटरोला फोन, 05 एन्ड्रायट फोन,15 एटीएम कार्ड, 11 पैन कार्ड, 08 सिम कार्ड, एक फर्जी मुहर, 1 पासपोर्ट, 02 लेपटॉप ओर राउटर आदि बरामद किए हैं ।