Hapur : कोतवाली नगर पुलिस की सतर्कता से बची 4 वर्षीय मासूम बच्ची की जान , अपहरणकर्ता दबोचा

ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA) - हापुड में दिनदहाड़े करीब 4 वर्षीय बच्ची का बेखौफ अंदाज में अपहरण कर लिया गया था। आरोपी ने बच्ची को उसे समय किडनैप किया जब वह घर के बाहर गली में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी एक मयूरी में सवार होकर आए अपहरण कर्ता ने बच्ची को इशारा करके अपने पास बुलाया और उसे किडनैप कर वहा से भाग निकला।
घटना के तुरंत बाद मासूम बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिजनों द्वारा तुरंत कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की घेरा बंदी कर दी और कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार की त्वरित की गई कार्यवाही के कारण बच्ची को अपहरण कर भाग रहा आरोपी , पुलिस से घिर गया और पुलिस को अपने पीछे आता देख बच्ची को बुलंदशहर रोड पर स्थित कमेला रोड पर छोड़ कर मौके से भाग निकला। जिसको पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी का नाम आमिर अब्बासी पुत्र शरीफ है जो हापुड की मोती कालोनी का रहने वाला है बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकद्दमा दर्ज किया था पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।