बालासोर रेल हादसा एक हादसा या साजि़श? सिग्नल इंजीनियर आमिर खान पर कसा सीबीआई का शिकंजा
Balasore Train Accident CBI ACTION

ब्यूरो रिपोर्ट (NEWS FLASH INDIA) : ओडिशा के बालासोर में 2 जून, दिन शुक्रवार की शाम को हुए भयानक ट्रेन हादसा 292 लोगो को मौत की नींद सुला गया । ये हादसा उस समय हुआ, जब एक मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस तीन ट्रेनों की टक्कर हुई। इस हादसे में अब तक 292 यात्रियों की मौत हो चुकी है हादसे के समय करीब 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है साथ ही रेल मंत्री 3 दिन तक घटनास्थल पर ही मौजूद रहे और करीब 52 घंटे के बाद क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन को फिर से शुरू कर दिया गया।
लेकिन सरकार की ओर से इस मामले की जांच सीबीआई को उस सौंप दी गई ,जब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की गई। रेलवे के अधिकारियों द्वारा इस तरह की आशंका जाहिर की गई कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ होना इस हादसे का प्रमुख कारण हो सकता है।
इस भयावह हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया । यह हादसा एक दशक में हुए बड़े रेल हादसों में से एक था जिसने यात्रियों के मन में भी खौफ पैदा कर दिया।
इस मामले में सीबीआई की टीम सोरों सेक्शन के सिग्नल इंजीनियर आमिर खान पर अपना शिकंजा कंस रही है।
सिग्नल इंजीनियर आमिर खान से हादसे को लेकर सीबीआई अपनी पूछ्ताछ कर रही है। सिग्नल इंजीनियर आमिर खान का नाम सामने आने के बाद इस मामले ने एक अलग रंग ले लिया है और सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक आमिर खान अपने परिवार के साथ सोरों में किराए के मकान में रहते थे कल शाम सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची थी जहां उनका घर बंद मिला और कोई भी मौजूद नहीं था जिसके बाद सीबीआई ने घर को सील कर दिया। पहले दावा यह किया गया कि सिग्नल इंजीनियर आमिर खान फरार चल रहा है लेकिन आज सुबह सीबीआई की टीम आमिर खान को अपने साथ लेकर सोरों स्थित उनके घर पर आई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है शुरुआती जांच में पाया गया है कि इंटरलॉकिंग से छेड़छाड़ की वजह से यह भयानक दर्दनाक हादसा हुआ । तो वही साउथ ईस्टर्न रेलवे की तरफ से अधिकारिक तौर पर बयान जारी करते हुए कहा गया कि सिग्नल इंजीनियर आमिर खान सीबीआई की जांच में सहयोग कर रहे हैं। सीबीआई द्वारा उन्हें जहां भी बुलाया जा रहा है वह वहां जा रहे हैं आमिर खान सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और उनके सेक्शन में सोरों ,मारकोना, रानीताल और भद्रक रेलवे स्टेशन आते हैं ऐसा पता चला कि बहानागा रेलवे स्टेशन के सेक्शन का एडिशनल चार्ज उस वक्त आमिर खान के पास था फिलहाल सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है।