मस्जिद के इमाम पर की चाकू मारकर हत्या का प्रयास ,वजह जानकर हैरान रह जायेंगे आप ।

ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA):  उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में हुई घटना ऐसे नफरती लोगो का पर्दाफाश करती है। जो भाईचारे का झूठा मुखोटा लगाकर बड़ी बड़ी बाते करतें है। दरअसल मामला यूपी के बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ  बंकी बाजार में देर रात हड़कंप मच गया. जब मस्जिद से घर जा रहे रजा मस्जिद के इमाम को कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने इमाम पर चाकू से कई वार किए । मस्जिद के इमाम पर हमला होता देख राहगीरों ने उनको बचाने  का प्रयास किया। लेकिन हमलावरों ने बीचबचाव में आये लोगो से भी मारपीट कर 2 लोगो को घायल कर दिया। इस हमले में इमाम वसीम खान लहूलुहान हो गए गए जिनको आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
ऊपर देखिये वीडियो रिपोर्ट - हमले की कहानी , घायल इमाम की जुबानी
  
कौन है हमलावर। क्यो बनाया इमाम को निशाना ?
 
हमले में घायल मस्जिद के इमाम ने दावा किया है कि इस हमले की वजह एक फतवा है जिसको लेकर जुनैद और मोहम्मद नदीम नाम के दो लोगों ने अपने साथियों के साथ मस्जिद के इमाम वसीम पर हमला कर दिया।
इस पूरे घटनाक्रम के पीछे जो वजह बताई जा रही है वह बेहद चौंकाने वाली है घायल इमाम का आरोप है कि वे करीब 7 वर्षों से बाराबंकी की रजा मस्जिद में नमाज अदा कर आ रहे हैं कुछ समय पहले उनके परिचित जो हिंदू समुदाय से हैं उनसे उनका मेलजोल काफी समय से चला आ रहा था इसी मेलजोल के दुश्मन मोहम्मद नदीम और जुनैद बन बैठे । जिनके द्वारा इस बात का हवाला देते हुए फतवा जारी करवा दिया गया कि वह हिंदू समुदाय के लोगों से मेलजोल और तालुकात रखते हैं इधर उनके खिलाफ फतवा जारी करते हुए कहा गया कि क्योंकि आप हिंदू समुदाय के लोगों से मेलजोल रखते हैं इसीलिए आप नमाज मस्जिद में अदा कराने की हकदार नहीं है जिसको लेकर उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी अनेक बार दी जा चुकी थी। इस पूरे मामले में उन्होंने पहले भी शिकायतें दर्ज कराई थी। लेकिन आरोपियों के हौसले पस्त नहीं हुए और उन्होंने इमाम को चाकू से गोदकर जान से मारने का प्रयास कर डाला।
पुलिस ने इस मामले में क्या कहा ?
इस मामले में बाराबंकी के सीओ सिटी आतिश कुमार ने बताया कि रजा मस्जिद के इमाम वसीम खान पर जुनैद और मोहम्मद नदीम नाम के दो लोगों ने अपने साथियों के साथ चाकू से हमला किया है जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ओर इनके साथियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही हैं। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है और पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।