Hapur : मुरादाबाद से आया चोर कार चुराने को , फिर ये हुआ

Thief Cought in CCTV

Hapur : मुरादाबाद से आया चोर कार चुराने को , फिर ये हुआ

ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA -  जनपद हापुड में बीते कुछ महीनो से चोरी की वारदातो में लगातार वृद्धि होती जा रही है। चोरों को न तो दिन रात से कोई फर्क पड़ रहा है और न ही अपराधियों को हापुड पुलिस का कोई डर है जो बेहद आराम से चोरी आदि अपराधो को खुले आम बेखौफ अंजाम दे रहे हैं।

ताजा मामला हापुड कोतवाली क्षेत्र से है जहा एक घर को कुछ दिन पहले ही अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया था और लाखो का सामान चोरी कर आराम से फरार हो गए थे तो वहीं कोतवाली क्षेत्र के त्रिवेणी गंज में चोर की करतूत ने सभी को हैरत में डाल दिया है।

सिगरेट पीकर कानून को ठेंगा दिखा फरार हुआ चोर

इस चोर ने सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाते हुए बेखौफ अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दिलचस्प बात यह भी है कि इस शातिर चोर ने चोरी करने के बाद शिवा ढाबे पर खाना खाया और फिर सिगरेट पीने के बाद बड़े आराम से जनपद हापुड से फरार हो गया और मुरादाबाद जा पहुंचा। 

हापुड कोतवाली क्षेत्र के त्रिवेणी गंज निवासी पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपनी एक्टिवा स्कूटी को घर के बाहर पार्क किया था जिसका नंबर UP 14AY 9406 है

दिनांक 3 जून 2024 को रात करीब 1:50 पर को चोरी हो गई। लेकिन स्कूटी में GPS SYSTEM लगा हुआ था जिससे उन्हें अपनी स्कूटी की लोकेशन पता चलती रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी चोरी करने के बाद चोर के शिवा ढाबा पर पहुंचा और उसने काफी देर वहा रुककर पेटपूजा की , ओर फिर सिगरेट पीने के बाद वहां से निकल गया ।

जिसके बाद वह रास्ते में करीब 3 घंटे और रुका । पीड़ित को GPS  की मदद से यह पता लगा कि चोर उनकी स्कूटी चुराकर मुरादाबाद ले गया।

कार चोरी करने के इरादे से आया था चोर

यह जानकारी भी सामने आई कि इस चोर ने स्कूटी चुराने से पहले वहां मौजूद कई गाड़ियों पर अपना दाव आजमाया था,  पर वह उनके लोक नही तोड़ सका जिसके बाद वह वहां मौजूद स्कूटी को चोरी कर कानून को ठेंगा दिखाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस इस चोर की तलाश कर रही है।