Sonipat : आशिक संग रासलीला में पड़ा खलल, तो कलयुगी मां ने कर दी 5 साल की मासूम की हत्या
बच्ची की हत्या शरीर पर 58 जगह मिले चोट के निशान

ब्यूरो रिपोर्ट :(News Flash INDIA)- हरियाणा के सोनीपत से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने भी इस संगीन वारदात के बारे में सुना उसने अपने दांतो तले उंगली दबा ली। एक कलयुगी मां ने अपनी 5 साल की मासूम बच्ची को अपने प्रेमी संग मिल बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेहद चौकाने वाले खुलासे हुए है । बच्ची के शरीर पर 58 चोटों के निशान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की पूछताछ में बेहद चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
- जानिए कलयुगी मां की हैवानियत की कहानी
हरियाणा के सोनीपत के सदर थाना क्षेत्र में कलयुगीम ने कलयुगी मां ने अपने प्रेमी के संग 5 साल की नन्हीं बेटी की डंडे से पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी थी हत्या करने के बाद वह अपने प्रेमी संग अपने पति के मामा के घर पहुंची और बच्ची की मौत होने की जानकारी देकर वहां से फरार हो गई । जब मामा ने बच्ची को देखा तो वह मृत थी और गंभीर रूप से घायल थी और शरीर पर अनेक चोटों के निशान थे। इसके तुरंत बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सदर थाना पुलिस ने मासूम के शव पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया । पुलिस ने मां और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। और पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया ।
- पुलिस की पूछताछ में क्या बड़े खुलासे हुए...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक गिरफ्तार आरोपी महिला अपने प्रेमी रजत के साथ नशा करती थी वारदात से पहले बेटी को जब भूख लगी तो उसने अपनी मां से खाने के लिए खाना मांगा था लेकिन बेटी का खाना मांगना भी इस मां को नागवार गुजरा। और कई बार दोनो ने मिलकर बच्ची को जमकर पीटा भी था आरोपियों ने 15 से 18 अप्रैल तक लगातार मासूम की पिटाई की। और प्रेमी रजत के साथ मिलकर बच्ची के शरीर को बीड़ी सिगरेट से दागा गया, जिसके निशान भी मासूम बच्ची के शरीर पर मिले है।
इस मामले मे आरोपी महिला के पति फिरोज खान ने बताया कि उनकी शादी 12 साल पहले रवीना से हुई थी उनकी दो बेटियां हैं एक 8 वर्षीय तनु ,दूसरी 5 साल की तनवी। गृह क्लेश के चलते उन्होंने 2 साल पहले पत्नी रवीना को तलाक दे दिया था और पत्नी उनकी बड़ी को अपने ले गई और छोटी बेटी उनके साथ रहती थी।
करीब 8 महीने पहले रवीना उनके पास आई थी और तनवी को कुछ दिन साथ रखने की बात बोलकर अपने साथ ले गई थी लेकिन वह उसको वापस छोड़ने नही आई। और गुरुवार को रात के समय रवीना अपने प्रेमी के साथ उनके मामा अमजद के मोहन नगर स्थित घर पर बेटी के शव को छोड़कर वहां से भाग गई। मामले में बच्ची के दादा आस मोहम्मद और दादी ने कड़ी सजा की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना अपने प्रेमी रजत के साथ अक्सर शराब आदि पीती रहती थी ।