Neha Murder Case : नेहा हत्याकांड में सत्ताधारी कांग्रेस के स्वार्थी रवैया से दुखी होकर कांग्रेस नेता ने की CBI जांच की मांग
पुलिस हिरासत में आरोपी, फिर भी रात में भेज रहा मैसेज
ब्यूरो रिपोर्ट : (News Flash INDIA)- 18 अप्रैल को फैयाज नाम के आरोपी ने M.C.A की छात्रा नेहा की कॉलेज कैंपस के अंदर घुसकर चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना से जुड़ा CCTV वीडियो भी सामने आया है जिसमे फैयाज नेहा पर चाकु से हमला करता नजर आ रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस हत्या कांड की जो तस्वीरें कॉलेज कैंपस से सामने आई है वो बेहद विचलित करने वाली है। देखने के लिए क्लिक करें।
- पुलिस हिरासत में आरोपी फिर भी भेज रहा मैसेज
कांग्रेस सरकार पर कांग्रेस नेता जो मृतक नेहा के पिता है ,ने गंभीर बातों को बोलते हुए निशाना साधा है। और इस हत्या कांड की CBI जांच की मांग है। क्योंकि पुलिस निष्पक्ष जांच नही कर रही है। कांग्रेस सरकार पर इस मामले को दूसरा रंग देने का आरोप लग रहा है। नेहा के पिता ने लव जिहाद की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि प्रदेश में लव जिहाद तेजी से फैल रहा है इस कारण इस हत्याकांड को लेकर भाजपा और कांग्रेस सरकार आमने-सामने हैं। नेहा के पिता निरंजन का आरोप है कि
इस मामले में पुलिस कमिश्नर का रुख आरोपी के पक्ष में है। नेहा के पिता ने मीडिया से अपनी बात रखते हुए कहा कि "मैं गृहमंत्री जी और मुख्यमंत्री से विनती करता हूं मेरे नेता लोग है वो, मेरे मुख्यमंत्री हैं वो, मैं उनकी ही पार्टी का निगम पार्षद हूं , गृह सचिव भी हमारे ही आदमी हैं और हमारी ही सरकार है " ये बोलते हुए उन्होंने हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग की है ।
नेहा के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी उसके सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार पोस्ट हो रहे हैं और यह सब पुलिस को मालूम है और यह एक आदमी का काम नही है ।और उसके सोशल मीडिया आईडी से रात को 1 बजे मेरी बेटी के बारे में पोस्ट होता है जबकि वो अरेस्ट है और उसका मोबाइल भी जब्त है लेकिन इस केस को डायवर्ट करने के लिए रात एक बजे इंस्टाग्राम में रील्स और गलत मैसेज भेजते है और बेटी को बदनाम करने की साजिश करता है।इन सब बातों की स्टडी करके मै पहले दिन से बोल रहा हूं कि मेरे को न्याय दो ।
यह भी पढ़े : - बेटी की हत्या के बाद भड़क कर बोले कांग्रेस नेता तेजी से फैल रहा लव जिहाद
पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को सोशल मीडिया पर नेहा हत्याकांड के आरोपी के समर्थन में पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है तो वहीं भाजपा , एबीवीपी और हिंदूवादी संगठन इस हत्याकांड के चलते बेहद उग्र है और सड़क पर उतर कर नेहा के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे है ।