महंगाई का एक और वार, अभी बाकी कितने प्रहार । पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी अपडेट

  • आज फिर महंगाई की पड़ी मार
  • कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की संभावना 
ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA):  खाने पीने से लेकर गैस सिलेंडर औऱ पेट्रोल डीजल हर चीज की कीमतों में अब उछाल आना शुरू हो चुका है।
पेट्रोल और डीजल के बाद अब पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दामो में भी वृद्धि हो गई है।आईजीएल ने नई बढ़ी कीमतों का ऐलान किया है. आईजीएल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद गौतमबुद्ध नगर में पीएनजी की दरें बढ़त के साथ 35.86 रुपये प्रति एससीएम हो गई हैं। तो वहीं दिल्ली में कीमतें 36.61 रुपये प्रति एससीएम पर पहुंच गई हैं. इससे पहले जनवरी में पीएनजी की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी
पाँच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद देश में काफी समय से रुकी हुई  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि होने लगी है। लोगों को पहले ही इस बात का अंदाजा था कि पाँचो राज्यों के चुनाव परिणामों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी। पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि का क्रम आगे भी जारी रह कर जनता को रुला सकता है।
सरकारी तेल कंपनियों ने 137 दिनों बाद 22 मार्च 2022 को पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे और 78 पैसे का इजाफा किया था।
आज लगातार दूसरे दिन भी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। पिछले साल नवंबर के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में ये लगातार दूसरे दिन वृद्धि की है। 
रोजान सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें ,ऐसे चेक करें कीमत
इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।
 
आज की कीमतें:
  • दिल्ली -  पेट्रोल 97.01और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई - पेट्रोल 111.67 रुपये और डीजल 95.74 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई - पेट्रोल 102.96 रुपये और डीजल 92.99 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता - पेट्रोल 106.34 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसा महंगा होकर 96.21/लीटर हो गया था। मुंबई में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 110.82/लीटर हो गया था। कोलकाता में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 105.51/लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 76 पैसा महंगा होकर 102.16 /लीटर हो गया था। दिल्ली में डीज़ल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 87.47 प्रति लीटर हो गया था। 
4 नवंबर 2021 को जब पिछली बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाई गई थी उस दौरान कच्चे तेल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अब बढ़कर 118 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गयी है।
LPG के दामो फिर निकाल सकते जनता के निकले आंसू
 LPG गैस की कीमत में भी कल 50 रुपये का इजाफा किया गया था। जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले, 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 898 रुपये से बढ़ाकर 949.50 रुपये कर दी गई है। एलपीजी  गैस की कीमतों में इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 को बदलाव किया गया था। एलपीजी की कीमत जुलाई और अक्टूबर 2021 के बीच प्रति सिलेंडर 100 रुपये के करीब बढ़ गई थीं। हालांकि, कच्चे माल की बढ़ती लागत के बावजूद एलपीजी और ऑटो ईंधन, दोनों की कीमतें तब से स्थिर थीं। लेकिन अब एलपीजी के दामो में औऱ बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।