Hapur News : सीओ सिटी का ड्राइवर बन हापुड पुलिस से पुलिसकर्मी ने किया फर्जीवाड़ा, इस बार पकड़ा गया

Fraud By a Policeman

Hapur News : सीओ सिटी का ड्राइवर बन हापुड पुलिस से पुलिसकर्मी ने किया फर्जीवाड़ा, इस बार पकड़ा गया

ब्यूरो रिपोर्ट: (News Flash INDIA) - उत्तर प्रदेश के हापुड जिले से हापुड पुलिस की सजगता से एक ऐसे विभागीय फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ ,जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। फर्जीवाड़ा करने के लिए आरोपी द्वारा दूसरे चरण के चुनाव से महज एक दिन पहले का दिन चुना गया था । पूरा फर्जीवाड़ा समझने में पुलिस को भी करीब 12 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। जिसके बाद इस मामले में नगर कोतवाली में आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हापुड कोतवाली नगर में आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ धारा IPC 420 419 409 467 468 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • जानिए क्या है पूरा मामला ?

     हापुड़ पुलिस की परिवहन शाखा में चुनाव से महज एक दिन पहले 25 अप्रैल को मुख्य आरक्षी संतोष कुमार जिसने खुद को सीओ-सिटी ,लखीमपुर खीरी का ड्राइवर बताते हुए एक सरकारी गाड़ी नंबर UP-31AG -0230 में राजकीय कार्य हेतु 45 लीटर डीजल प्राप्त करने के लिय हापुड पुलिस लाइन परिवहन शाखा हापुड में उपस्थित हुआ था 
जो प्रार्थना पत्र आरोपी पुलिसकर्मी लेकर पहुंचा था वह जनपद नोएडा के नाम था परिवहन शाखा में तैनात पुलिस कर्मी राजकुमार सिंह द्वारा संदेह होने पर जनपद लखीमपुर खीरी में संपर्क किया गया तो पता चला कि इस नाम का ने तो कोई चालक और ना ही इस नंबर की कोई गाड़ी सरकारी वाहन जनपद लखीमपुर खीरी में मौजूद है इसके बाद पुलिस ने उक्त पुलिसकर्मी से शक्ति से पूछताछ की तो उसने स्वयं को पुलिस अधीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस विभाग का चालक होना बताया। जब हापुड़ पुलिस द्वारा इस तथ्य की जांच के लिए संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह उनका सरकारी गाड़ी चालक नहीं है लेकिन वर्तमान में जीआरपी लाइन में नियुक्त है। इस तरह इस पूरे फर्जी वाले का खुलासा हापुड़ पुलिस की सतर्कता से हो गया जिसके द्वारा 45 लीटर डीजल धोखाधड़ी से लेने के लिए इस पूरी करतूत को अंजाम दिया।

  • आरोपी ने 2022 में इसी प्रकार की करतूत से हापुड पुलिस को लगाया था चुना।

 पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि इससे पहले वर्ष 2022 में भी आरोपी पुलिसकर्मी द्वारा हापुड़ पुलिस विभाग को इसी प्रकार से चूना लगाया जा चुका है । जांच में पता लगा कि  हापुड पुलिस लाईन की परिवहन शाखा से वर्ष 2022 में भी आरोपी पुलिसकर्मी सुभाष चन्द पुलिस लाईन शाहजहांपुर जनपद के नाम से प्रार्थना पत्र देकर एक अन्य वाहन संख्या UP-26 AG-0510 में राजकीय कार्य हेतु 30 लीटर डीजल , दिनांक 09.02.2022 को प्राप्त कर चुका है

जिसमे उक्त कर्मी को तेल देने के बाद दिये गये डीजल के विवरण को सत्यापित कराने हेतु जनपद शाहजहांपुर को वीआर प्रेषित किया गया था लेकिन उपनिरीक्षक परिवहन पुलिस लाईन शाहजहांपुर द्वारा रिपोर्ट के माध्यम से यह जानकारी दी गई कि उक्त नम्बर का कोई वाहन उनके जनपद में मौजूद ही नही है। जिसके बाद हापुड पुलिस ने पूर्व में ईधन प्राप्त करने हेतु प्रेषित प्रार्थना पत्र एवं वर्तमान में दिए गए प्रार्थना पत्र  का मिलन किया तो उसमे एक ही प्रकार की लिखावट का मिलन हुआ।  और पता चला कि पूर्व में भी इसी आरोपी पुलिसकर्मी द्वारा फर्जी नाम व पता बताकर ईधन प्राप्त किया गया था।