CBSE रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी , हापुड की रिया त्यागी ने प्राप्त किए 97.20% अंक ।

ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA - सीबीएसई ने आज कक्षा 10वीं और 12वी का रिजल्ट जारी कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो कक्षाओं के रिजल्ट में लड़कियां ने बाजी मारी है
सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट में 94.75% छात्राएं पास हुई है तो दूसरी तरफ 92.71% ,लड़के कक्षा 10 में पास हुए हैं लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 2.04% बेहतर प्रदर्शन किया है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 91.52% लड़कियों ने सफलता प्राप्त की है तो इस मुकाबले में 85.12% लड़के ही पास हुए।लड़कियों का सफलता प्रतिशत लडको से 6.40% अधिक रहा है
इसी कड़ी में जनपद हापुड के सिभांवली क्षेत्र में स्थित आर०एस०एम० सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सम्मानजनक प्रदर्शन किया है कक्षा 10 की अनन्या राठौड़ ने 94.3% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, छात्रा नितिशा ने 94.10% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और छात्रा जिया तोमर ने 93.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी कड़ी में 12वीं कक्षा में छात्रा रिया त्यागी ने 97.20% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान , प्रियांशी प्रधान ने 95.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और छात्रा रिया शर्मा ने 95.50% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल की प्रधानाचार्य ग्रीष्मा कपूर और प्रबन्धक संदीप सिंधु ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और स्कूल पहुंची टॉप 10 छात्राओं को मिठाई खिलाई और उज्वल भविष्य को लेकर आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाए दी । बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के सभी छात्रों ने सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।