Video : यूपी के इस स्थान पर खेली जाती हैं जूता चप्पल मार होली

Special Report -( News Flash INDIA) - होली का त्यौहार यूं तो रंगो का त्यौहार है पर क्या आपने कभी ऐसी परंपरा के बारे में सुना है जहां जूते चप्पलों से मार पीट कर होली का त्यौहार मनाया जाता है ।

ब्रज भूमि विभिन्न प्रकार की रीति रिवाजों वाली होली खेलने के लिए विश्व प्रसिद्ध है जहां प्रेम के इस त्यौहार को रंगो के साथ साथ लट्ठ मार, लड्डू , कपड़े फाड़ आदि अनेक रिवाजों के तहत मनाया जाता है तो आज हम आपको उत्तर प्रदेश में बसी कान्हा की नगरी के ऐसे जगह के बारे में बताएंगे जहा रंगो के साथ एक दूसरे को जूता-चप्पल मार मार कर होली मनाई जाती है 

मथुरा के गोवर्धन तहसील के गांव बछगांव में विगत सैकड़ों वर्षो से जूता-चप्पल मारकर होली मनाने की पंरपरा है। इस होली में एक खास बात ये भी कि अपने छोटे लोगों को जूता-चप्पल मारकर होली के अवसर पर देश में अंग्रेजों द्वारा किए देशवासियों पर जुल्म के विरोध में खेली जाती है। और सकारात्मक विचारों और सही दिशा के लिए अग्रसर होने के लिए जागरूक करते है।

 इसके बाद बुजुर्ग होली, ब्रजगीत, रसिया समेत अन्य प्रकार की गीतों के सहारे भजन कीर्तन करते है। इस प्रकार बृज में बछगांव में होली की अद्भूत परपंरा है। 

अभी तक आपने फूल की होली लट्ठमार होली या फिर अलग-अलग अंदाज में मनाई जाने वाली होली देखी या सुनी होगी। लेकिन यह अनोखी होली यहां बेहद शुभ और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है । ऐसी होली खेलने वाला यह दुनिया का एक मात्र स्थान कहा जाता है जहां जूता चप्पल मार होली खेली जाती है। यहां की होली को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व के रूप में मनाया जाता है। गांव के सभी लोगो को बुलाया जाता है उम्र के बराबर के लोगो द्वारा एक दूसरे गुलाल लगाकर जूते चप्पल मारकर यहां होली मनाते है।