यूपी में बीजेपी प्रत्याशी की चुनावी सभा में उपद्रव , पथराव में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त , कई घायल

यूपी में बीजेपी प्रत्याशी की चुनावी सभा में  उपद्रव , पथराव में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त , कई घायल

ब्यूरो रिपोर्ट: (NEWS FLASH INDIA) - पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में चुनावी सभा के दौरान बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान की सभा में नारेबाजी और पथराव की घटना हुई। इस घटना मे कई लोग घायल हुए है और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

कुछ है असामाजिक तत्वों द्वारा सभा स्थल पर पहले नारेबाजी की गई और उसके बाद सभा स्थल के पास खड़ी गाड़ियों के ऊपर पथराव करके गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पथराव में करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है तो कई भाजपा कार्यकर्ता व लोग घायल हुए हैं।

  • घटना पर क्या कहती है पुलिस 

पुलिस द्वारा घटना पर जानकारी देते हुए बताया गया कि शनिवार देर शाम करीब 8 :30 पर थाना खतौली के गांव मड करीमपुर  से पथराव की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस फोर्स मौके पर रवाना हो गया और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए एसपी सिटी ने बताया कि गांव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा एक जनसभा की जा रही थी जनसभा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों  द्वारा पहले नारेबाजी की गई , और प्रत्याशी व उनके साथ मौजूद समर्थको की गाड़ियों पर सभा स्थल के पास ही पथराव किया गया, उनमें से कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और गांव में वर्तमान में शांति व्यवस्था कायम है, इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है, तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

  • इस घटना पर बोलते हुए भाजपा नेता सुधीर सैनी ने विपक्ष पर इस हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि

भाजपा के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी संजीव बालियान की बढ़ती हुई लोकप्रियता से विपक्ष हताश और निराश है एवं उनको अपनी हर सामने दिखाई दे रही है इसलिए वह ऐसी ओछी हरकतों को कर रहे हैं और उनके कुछ लोग होंगे जो ऐसी हरकतों पर उतर आए वही मुझे लगता है कि ऐसा करना नहीं चाहिए ।

उन्होंने बताया कि सभा चल रही थी और कुछ लोगो द्वारा जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे हंगामा करने वाले किसी अन्य प्रत्याशी के समर्थन में भी नारे लगा रहे थे उन्होंने इस घटना को संभावित हार के कारण विपक्षी हताश के कारण की गई साजिश बताया है और इससे भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ेगी वहीं इस घटना का जवाब जनता देगी, क्योंकि चुनावों में एक तरफा माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है पीएम मोदी ने 10 साल में देश के अंदर जो कार्य किए हैं उन्ही के कारण आज पूरी जनता, भाजपा और मोदी जी के साथ खड़ी है आगे उन्होंने कहा कि देखिए इस मामले में हम कोई कार्रवाई नहीं चाहते हम तो बस कार्यवाही के लिए इसे जनता की अदालत में लेकर जाएंगे । घटना में करीब 6-7 गाड़ियों में नुकसान हुआ है जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों को चोट भी लगी है।