वक्फ की जमीन पर विकास की बात सुन क्यों लापता हो गए वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ? देवबंद से क्या है रजिस्टर्ड भू माफिया का कनेक्शन
वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर शफात हुसैन ने इस राजनीति पर कई बड़े खुलासे किया है जिससे मुस्लिम समाज के रहनुमा बनने का ढोंग करने वाले ऐसे लोगो के चेहरे बेनकाब हो गए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA- वक्फ बिल को लेकर चल रही सियासत में मुस्लिम समाज के रहनुमा बनने का दावा हर विपक्षी दल कर रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली से आज वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर शफात हुसैन ने इस राजनीति पर कई बड़े खुलासे किया है जिससे मुस्लिम समाज के रहनुमा बनने का ढोंग करने वाले ऐसे लोगो के चेहरे बेनकाब हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर शफात हुसैन ने बरेली में प्रेस कांफ्रेंस कर अखिलेश यादव, तौकीर रज़ा, ओवैसी पर निशाना साधा, और तौकीर रज़ा, ओवैसी, देवबंदी, बरेलवी आदि को रजिस्टर्ड भूमाफिया के नाम से संबोधित किया उन्होंने कहा कि ये सभी कौम के दलाल है, कौम को भड़काकर दलाली कर रहे है, तौकीर आदि वक्फ की जमीनों का खुद लाभ ले रहे है।
उन्होंने आगे कहा ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, बिल पास होकर रहेगा, इसको कोई माई का लाल रोक नही सकता।
बरेली के सर्किट हाउस में शफात हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिन्होंने वक्त बोर्ड बिल को लेकर लोगो में भ्रम पैदा कर अपने मुफाद के लिए मुस्लिम समाज के लोगो को गुमराह करने का आरोप विपक्ष पर लगाया। अखिलेश यादव से लेकर तौकीर राजा और असदुद्दीन ओवैसी सहित इस मामले पर राजनीति करने वाले लोगों को रजिस्टर्ड भू माफिया कहते हुए शफात हुसैन ने कहां कि यह सभी कोम के दलाल हैं जो कोम को भड़काकर सिर्फ दलाली कर रहे हैं। इसी तरह के वक्तव्य देते हुए उन्होंने शिया सुन्नी वक्त बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूखी पर भी बड़ा खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड जमीन पर विकास कार्य करने को लेकर जफर फारूखी से उनकी बातचीत हुई और बोर्ड बैठक में उन्हें आमंत्रित किया गया जिसमें जमीन पर वह मुस्लिम समाज के लिए कोई शादी घर अथवा अन्य विकास कार्य करना चाहते थे। जिससे बोर्ड को आमदनी का जरिया हासिल हो और लोगों की सेवा भी हो जाए । लेकिन इस प्रयास में वह सफल इसीलिए नहीं हो सके, क्योंकि जफर फारूखी ने विकास के नाम पर वादा तो किया लेकिन उसके बाद वह ना तो किसी बोर्ड मीटिंग का हिस्सा बने, यहां तक की उन्होंने फोन भी उठाने बंद कर दिए सुनिए वक्फ बिल पर बड़ा खुलासा