UP : दबंगई की CCTV तस्वीर के बाद पुलिस ने रिलीज की फिल्म, गली गली घुमा हिस्ट्रीशीटर
एक हिस्ट्रीशीट बदमाश द्वारा दबंगई दिखाने का एक सीसीटीवी सामने आया। सीसीटीवी में आरोपी बदमाश हाथ में डंडा लेकर तोड़फोड़ करता नजर आ रहा है ।शनिवार सुबह को वीरू और राजू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनो मे मारपीट हो गई। लोगो ने बीच बचाव करवाकर मामला शांत करवाया। घटना के बाद आरोपी वीरू ने डंडा हाथ में लेकर दबंगई दिखाई।
ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA- उत्तर प्रदेश के बदमाशों को कड़ा सबक देने के लिए लगातार योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में है, फिर भी कुछ बदमाश सुधारने का नाम नहीं ले रहे । ऐसी एक तस्वीर यूपी के हरदोई से सामने आई। जहां पाली थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीट बदमाश द्वारा दबंगई दिखाने का एक सीसीटीवी सामने आया। सीसीटीवी में आरोपी बदमाश हाथ में डंडा लेकर तोड़फोड़ करता नजर आ रहा है ।
दरअसल हरदोई के पाली कस्बे के मोहल्ला सराय सैफ निवासी बृजेश मिश्रा उर्फ वीरू की बाजार में दुकान है। जिसका भाई फास्ट फूड का काम करता हैं। उसी के पास में ही राजू गुप्ता पुत्र ओपी गुप्ता निवासी मोहल्ला काजी सराय, भी सड़क किनारे फुटपाथ पर अंडे की दुकान लगाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह को वीरू और राजू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनो मे मारपीट हो गई। लोगो ने बीच बचाव करवाकर मामला शांत करवाया। घटना के बाद आरोपी वीरू ने डंडा हाथ में लेकर दबंगई दिखाई और राजू की दुकान में रखे अंडे की ट्रे में जाकर तोड़फोड़ की। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने इस मामले में थाना पाली पर BNS की धारा 115(2)/126(2)/351(3)/352/324(4) मे मुकद्दमा दर्ज किया।
- क्यों हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए गली गली घुमा दबंग बदमाश
घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने पर पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। कुछ देर बाद पुलिस वाले आरोपी वीरू को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और बाजार के बीच आरोपी को खड़ा करके उसे अपने द्वारा किए गए व्यवहार को लेकर माफी मंगवा पुलिस की मौजूदगी में आरोपी बदमाश हाथ जोड़कर अपनी गलती मान रहा है। पुलिस ने उससे हाथ जुड़वाकर बाजार में गली-गली घुमाया और उसे कहलवाया कि अब किसी से कभी झगड़ा मारपीट आदि नहीं करूंगा।
आरोपी बृजेश उर्फ विरू के खिलाफ कई मामले पहले भी दर्ज हैं जो थाने का हिस्ट्री शीट बदमाश है।